बक्सर. रेलवे स्टेशन के नजदीक कमलदह पोखरा के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में बुधवार की देर शाम विवाद हो गया. जिसमें आरोपित युवकों ने रेस्टोरेंट संचालक इरफान शाह की पिटाई कर घायल कर दिया. घटना के चलते वहां अफरा-तफरी मच गयी. घायल इरफान शहर के नयी बाजार का निवासी है. इस मामले में घायल इरफान द्वारा नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिसमें आरोप लगाया गया है कि युवकों से खाना का पैसा मांगने पर वे विवाद करने लगे और मारपीट कर जख्मी कर दिए. बताया जाता है कि नयी बाजार के इरफान शाह के रेस्टाेरेंट में कुछ युवक पहुंचे और खाना पैक करने का ऑर्डर दिए.
एप से फर्जीवाड़ा करने का मामला
खाना पैक कर लेने के बाद वे एप के माध्यम से पैसे भुगतान का फर्जीवाड़ा कर अपने माेबाइल में मैसेज दिखा दिए. लेकिन युवकाें द्वारा ऑनलाइन ट्रांसफर पैसा रेस्टाेरेंट संचालक के खाता में नहीं पहुंचा था. इसपर उसने युवकों को इसकी जानकारी देते हुए पैसा की मांग किया. इससे युवक आक्रोशित हो गए और गाली-गलाैज करते हुए वहां से चले गये. फिर रात दस बजे के करीब अपने अन्य साथियों के साथ रेस्टाेरेंट में पहुंचकर संचालक के साथ मारपीट करने लगे. जिसकी सूचना पर डायल 112 की पुलिस माैके पर पहुंची और मारपीट कर रहे राेहित कुमार काे पकड़ ली. इस मामले में राेहित कुमार, सुमित कुमार, चिन्नू कुमार, करन कुमार व साहिल अंसारी समेत अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है