पालोजोरी. प्लस पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर शुक्रवार को सीएचसी में बीएलटीएफ की बैठक हुई. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि दिसंबर माह में 8 से 10 दिसंबर तक प्लस पोलियो अभियान चलाया जाएगा. इसके तहत क्षेत्र के शून्य से पांच साल तक के कुल 30084 बच्चों को प्लस पोलियो की दवा खिलाई जायेगी. मौके पर बीएलटीएफ में शिक्षा विभाग के प्रतिनिधि जितेन्द्र कुमार, बाल विकास परियोजना की एलएस, पालोजोरी थाना प्रभारी घनश्याम गंझू, डब्लूएचओ के मॉनिटर नरेंद्र नाथ बीपीएम रोहित कुमार, बीडीएम आशुतोष कुमार, बीएएम प्रवीण कुमार, एसटीएस गिरीश कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है