वरीय संवाददाता, देवघर . झारखंड विश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर अंगीभूत महाविद्यालयों के कर्मचारी चौथे दिन भी हड़ताल पर रहे. प्रक्षेत्र के आह्वान पर तीन सूत्री प्रमुख मांगों-एसीपी का लाभ देने सहित छठा व सातवां वेतनमान की मांग को बुलंद करते हुए एएस कॉलेज व देवघर कॉलेज के सभी शिक्षकेत्तर कर्मचारी शुक्रवार को भी कॉलेज परिसर में हड़ताल पर रह कर शांतिपूर्ण धरना व प्रदर्शन किया. यह जानकारी शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष धीरेंद्र राय ने दी. उन्होंने बताया कि छात्र हित में केवल परीक्षा को छोड़ कर कॉलेज से संबंधित सभी प्रकार के कार्यों को बाधित रखा गया है. वहीं, आंदोलन को गति प्रदान करने के लिए दूसरे अन्य संगठनों से भी सहयोग मांगा जा रहा है. विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों ने भी आज वार्ता के लिए हड़ताल पर बैठे संगठन के पदाधिकारियों को बुलावा भेजा. मगर संगठन का कहना है कि मांगे नहीं माने जाने तक किसी तरह की वार्ता संभव नहीं है. एएस कॉलेज में धरने पर बैठे कर्मचारियों में भगवान झा, सोम विश्वास, अमित पड़वे, सुनील वर्मा, राजीव कुमार, प्रशांत, मुन्ना, ललित नारायण मिश्रा, रीता सहाय आदि शामिल थे.
देवघर कॉलेज में भी कर्मचारियों ने दिया धरना
देवघर. अनिश्चितालीन हड़ताल के चौथे दिन भी देवघर कॉलेज के भी सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहे. कर्माचरियों ने अपना नारा बुलंद करते हुए कहा कि हर हाल में कर्मचारियों को सातवां वेतनमान मिले. अपनी मांगों के समर्थन में सारे कर्मचारी अडिग हैं. यह जानकारी शिक्षकेतर कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजय मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया धरना स्थल पर आज सरस चंद्र उपाध्याय, दीपेंद्र नाथ जेजवाड़े, आशीष ठाकुर, जितेंद्र देव, प्रसादी मंडल, चंदन कुमार, धनंजय कुमार, भूदेव मरीक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है