16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय से बच्चों को जोड़ने का किया जायेगा प्रयास : बीईओ

प्रखंड संसाधन केंद्र गिद्धौर में शुक्रवार को विद्यालय के बाहर अनामांकित बच्चों के गृहवार सर्वेक्षण के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी.

गिद्धौर. प्रखंड संसाधन केंद्र गिद्धौर में शुक्रवार को विद्यालय के बाहर अनामांकित बच्चों के गृहवार सर्वेक्षण के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमशूल होदा ने की. इस मौके पर क्षेत्र के संबंधित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक कार्यशाला में मौजूद थे.

अनामांकित बच्चों की सूची बनाएंगे शिक्षक

बीईओ शमशूल होदा ने बताया कि विद्यालय के बाहर 6 से 14 एवं 15 से 19 आयु वर्ग के बच्चों की पहचान के लिए प्रखंड के सभी प्राथमिक विद्यालय के प्रधान एवं सहायक शिक्षक को प्रशिक्षण दिया गया. विद्यालय के प्रधान अपने विद्यालय के अनुभवी शिक्षक को नोडल नियुक्त करते हुए बीएलओ से मतदाता सूची प्राप्त कर वैसे अभिभावकों के घर को चिह्नित करेंगे, जिनके बच्चे या तो लंबे समय अंतराल से विद्यालय नहीं आ रहे हैं, या वो अनामांकित हैं. उनकी सूची बनाएंगे.

पहले फेज में विद्यालय प्रधान को दिया गया था प्रशिक्षण

बीईओ ने बताया कि प्रशिक्षण के पहले फेज में सभी उच्च, प्राथमिक विद्यालय के प्रधान एवं सहायक को इस अभियान को लेकर प्रशिक्षण दिया गया था. इस मौके पर कार्यशाला में प्रशिक्षक के रूप में बीआरपी मनोज सिंह, दिलीप कुमार मंडल मौजूद रहे, प्रशिक्षण में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमशुल होदा के अलावे बीआरपी मनोज सिंह, राज किशोर सिंह, केदार सिंह, रीना कुमारी, शिक्षक दिलीप मंडल,वशिष्ठ नारायण, राजीव वर्णवाल, दिनेश रजक, प्रदीप चौधरी, शैलेन्द्र कुमार, विकास केशरी, राजेश पांडेय, पिंकी कुमारी, सीता कुमारी, बबीता कुमारी, आदित्य कुमार, जितेन्द्र कुमार, नीरज कुमार, संजय रजक, आशीष भारती सहित कई विद्यालय प्रधान एवं सहायक शिक्षक कार्यशाला में मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें