ठाकुरगंज. सूबे के मुखिया नीतीश कुमार के संभावित दौरे को लेकर जिला पदाधिकारी विशाल राज शुक्रवार को चुरली पंचायत पहुंचे. इस दौरान पंचायत सरकार भवन, चिल्ड्रन पार्क, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, अवशिष्ट प्रबंधन केंद्र,निर्मानाधीन खेल का मैदान, पावर ग्रिड के साथ प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया. जिला पदाधिकारी माननीय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर काफी सक्रिय दिखे. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में कोई चूक ना हो जाए इसके लिए काफी अधिककारियों को कई निर्देश दिये. पंचायत के मुखिया वीरेंद्र पासवान के द्वारा दिखाए गए अतिक्रमण वाले क्षेत्र पर भी जिला पदाधिकारी ने खुद पहुंचकर अतिक्रमणकारियों को समझाया और सरकारी जमीन छोड़ने की बात कही. उनके इस कार्यक्रम में डीडीसी स्पर्श गुप्ता, एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी अहमर अब्दाली, अंचल अधिकारी सुचिता कुमारी, ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मकसूद अहमद अशरफी, मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील कुमार सिद्धू के साथ दर्जनों अधिकारी इस काफिले में शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है