मुजफ्फरपुर.
जिले में निर्माणाधीन व चयनित पंचायतों में बनने वाले पंचायत सरकार भवन के संबंध में रिपोर्ट नहीं देने वाले जिले के तीन दर्जन से अधिक पंचायत सचिवों का वेतन बंद करते हुए उनके स्पष्टीकरण मांगा गया है. जिला पंचायती राज अधिकारी नवीन कुमार ने सभी पंचायतों के सचिव व तकनीकी सहायकों को अपने पंचायतों के पंचायत सरकार भवन की स्थिति के संबंध में रिपोर्ट मांगी थी. लेकिन, जिले के दो दर्जन पंचायत सचिव व तकनीकी सहायकों ने इससे संबंधित रिपोर्ट नहीं उपलब्ध कराया है. पंचायत सरकार भवन की रिपोर्ट नहीं देने वाले औराई प्रखंड के घनश्यामपुर, कटरा के बसघट्टा, गायघाट के लाेमा, लक्ष्मण नगर, बाेचहां के झपहां, कफेन चाैधरी, बंदरा के तेपरी उर्फ हसनगर, मीनापुर के बेलाही लच्छी, मदारीपुर कर्ण, मुराैल के इटहां रसुलनगर, मुशहरी के नराैली, मनिका विशुनपुर चांद, सकरा के मड़वन उर्फ अजीजनगर, कटेसर, कांटी के बहुअारा, कुढ़नी के खराैनाडीह, चकिया, हसनपुर बलरा, अमरख, पारू के देवरिया पूर्वी, जाफरपुर, कमलपुरा उत्तरी व बाजितपुर, माेतीपुर के माेरसंडी, पट्टी असवारी, मड़वन के मकदुमपुर काेदरिया, गवसरा व सरैया के बेबेरुआ पंचायत के पूर्ववर्ती व वर्तमान पंचायत सचिव व तकनीकी सहायकों का वेतन बंद करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है