-डीएम ने वरिष्ठ नागरिकों को लाभान्वित करने का दिया निर्देश
-सभी पीएचसी सीएचसी सदर अस्पताल और नगर निकायों में कार्ड बनवाने की सुविधा-10 लाख रुपए तक नि:शुल्क इलाज की सुविधामुजफ्फरपुर.
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों 70 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले वरिष्ठ नागरिक का आयुष्मान भारत वय वंदन कार्ड बनवाया जा रहा है लेकिन अब तक जिले में 2595 लाभार्थी आच्छादित हैं. इस अभियान के दौरान 1050 लाभार्थी ने कार्ड बनवाया है. इसके लिए 20 नवंबर से दस दिसंबर तक अभियान चलाया जा रहा है.आयुष्मान कार्ड वाले भी बनवाए भारत वय वंदन कार्ड
राशन कार्ड के द्वारा चिन्हित परिवारों के वरिष्ठ नागरिक जिन्होंने पूर्व में अपना आयुष्मान कार्ड बनाया है. उन्हें पुनः आयुष्मान भारत वय वंदन कार्ड हेतु केवाईसी कराना है. इसके उपरांत वह व्यक्ति प्रतिवर्ष अतिरिक्त पांच लाख रुपए का इलाज करा सकते हैं. ऐसी स्थिति में वरिष्ठ नागरिक प्रतिवर्ष 10 लाख रुपए तक नि:शुल्क इलाज सूचीबद्ध अस्पतालों में करा सकते हैं. अन्य आयु वर्ग के वरिष्ठ नागरिक जो पूर्व से योजना अंतर्गत चिन्हित नहीं थे. उन्हें इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष पांच लाख के इलाज की सुविधा मिलेगी. जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को वरिष्ठ नागरिकों के हित में योजना का व्यापक प्रचार प्रसार करने व अधिक से अधिक लोगों को आच्छादित करने का निर्देश दिया है.सभी आय वर्ग वाले बना सकते हैं कार्ड
किसी भी आय वर्ग के व्यक्ति जिनकी उम्र 70 वर्ष या उससे अधिक हो इस योजना के अंतर्गत कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए अपना आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल नंबर की जरूरत होगी.इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला कार्यक्रम समन्वयक विमला कुमारी ने बताया कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए जिला से लेकर सभी प्रखंड के सरकारी अस्पतालों के डिजिटल काउंटर पर यह सुविधा उपलब्ध है. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सदर अस्पताल में सुविधा है. आशा के माध्यम से एवं वसुधा केंद्र पर कार्ड बनवा सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है