मोतिहारी. निगम प्रशासन के द्वारा शुक्रवार को शहर में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाया गया. इस दौरान शहर के मुख्य पथ के किनारे से अवैध कब्जा खाली कराया गया. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के निदेश पर निगम की टीम ने अतिक्रमण अभियान चला. जिसमें गांधी चौक से मधुबन छावनी चौक होते मोतीझील और झील पथ में गायत्री मंदिर तक सड़क किनारे से अवैध कब्जा खाली कराया गया. इस अभियान में अस्थायी दुकानों को अतिक्रमण दण्ड शुल्क वसूल करते हुए सड़क के दोनों तरफ से हटाया गया. स्थायी दुकानों के सामने साइकिल, मोटर साइकिल खड़ा नही करने की सख्त हिदायत दी गयी. टीम का नेतृत्व कर रहे टैक्स दारोगा अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि मधुबन छावनी चौक स्थित एक्सिस बैंक के सामने बड़े पैमाने पर मोटर साइकिल के पॉर्किंग के कारण पूरे सड़क अतिक्रमित हो रहा है. निगम प्रशासन द्वारा वैसे सभी व्यवसायिक संस्थाओं को अतिक्रमण से संबंधित नोटिस निर्गत करते हुए अतिक्रमण दण्ड शुल्क की वसूली की जायेगी. इस अभियान में सहायक रोकड़पाल आशुतोष कुमार सिन्हा, सहायक प्रफुल चन्द्र, निगम के सुरक्षा गार्ड शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है