कोलकाता. उत्तर बंगाल के नक्सलबाड़ी में तृणमूल कांग्रेस की एक महिला पंचायत सदस्य के पति के घर डीआरडीओ, आर्मी इंटेलिजेंस और एनआइए की संयुक्त छापेमारी में डीआरडीओ में इस्तेमाल होने वाले केमिकल की बड़ी मात्रा में बरामदगी पर विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि तृणमूल पूरी तरह राष्ट्रविरोधी पार्टी है. उन्होंने कहा कि खागरागढ़ विस्फोट से लेकर बागटुई नरसंहार कांड तक सभी घटनाओं में तृणमूल शामिल हैं. उन्होंने कहा कि प्रतिबंधित संगठन सिमी के साथ संबंध रखने वाले हसन इमरान को तृणमूल ने राज्यसभा में भेजा था. प्रतिबंधित पीएफआइ के साथ भी तृणमूल का संबंध है. उन्होंने दावा किया कि मुर्शिदाबाद के फरक्का से तृणमूल विधायक शमशेरगंज में पीएफआइ के कार्यक्रम में शामिल हुए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि जितने भी देश विरोधी कार्य हो रहे हैं, उसमें तृणमूल शामिल है.
शुभेंदु ने किया डॉ इंद्रनील के फैसले का स्वागत
कोलकाता. महानगर के एक चिकित्सक डाॅ इंद्रनील साहा द्वारा शुक्रवार सुबह सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट कि भारतीय झंडे के अपमान के लिए जब तक बांग्लादेशी माफी नहीं मांगते, तब तक वह एक भी बांग्लादेशी मरीज को नहीं देखेंगे के फैसले का विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि डॉ इंद्रनील साहा की तरह सभी देशभक्त लोगों को बांग्लादेश का बहिष्कार करना चाहिए. बता दें कि इससे पहले बुधवार को शुभेंदु ने कहा था कि जब तक बांग्लादेश की कार्यवाहक सरकार हिंदू नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को रिहा नहीं कर देती, तब तक के लिए भारत सरकार को बांग्लादेशी नागरिकों को वीजा जारी करना तुरंत बंद कर देना चाहिए. साथ ही, निर्यात और आयात के लिए परमिट जारी करना भी बंद कर दें.
कोलकाता. गंगासागर जानेवाले तीर्थयात्रियों को मुड़ी गंगा पार करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. भाटा के दौरान नदी का जलस्तर घट जाता है. इस कारण घंटों वेसल सेवा बंद रहती है. तीर्थयात्रियों को इस परेशानी से छुटकारा दिलाने के लिए राज्य सरकार द्वारा जल्द ही मुड़ी गंगा नदी पर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा. यह जानकारी सुंदरवन विकास मंत्री बंकिम चंद्र हाजरा ने शुक्रवार को विधानसभा में दी. तृणमूल कांग्रेस के सचेतक निर्मल घोष द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि ब्रिज निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 27 नवंबर को टेंडर जारी किया गया है. ब्रिज निर्माण पर करीब 438 करोड़ 62 लाख की लागत आयेगी. साढ़े चार किलोमीटर लंबे ब्रिज के निर्माण के लिए गंगा के दोनों ओर जमीन चिह्नित कर ली गयी थी. अब जल्द ही निर्माण कार्य को शुरू किया जायेगा. मंत्री ने बताया कि कुंभ मेले के लिए केंद्र सरकार हर वर्ष 500 से 700 करोड़ का अनुदान राज्य सरकार को देती है. पर विश्व प्रसिद्ध गंगासागर मेले के आयोजन के लिए हमें केंद्र से मदद नहीं मिलती. ब्रिज निर्माण के लिए भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से आवेदन किया था, पर कोई जवाब नहीं मिला. ब्रिज बन जाने से लोग आसानी से गंगासागर आ-जा सकेंगे. स्थानीय लोगों को भी काफी सहूलियत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है