उदवंतनगर.
उत्पाद विभाग की टीम ने पटना-बक्सर फोरलेन स्थित मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रतनपुर ओवरब्रिज के समीप सड़ी गली सब्जी लदे एक पिकअप वैन से लाखों रुपये की भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की. पैक्स चुनाव के दौरान उत्पाद विभाग की यह बड़ी कामयाबी बतायी जा रही है. सहायक आयुक्त, उत्पाद रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सड़ी गली सब्जी लदे पिकअप वैन में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब लायी जा रही है. सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम ने आरा-बक्सर फोरलेन स्थित मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रतनपुर ओवरब्रिज के समीप पीकअप को दबोच लिया. पिकअप से 20 लाख रुपये मूल्य का 1323 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. 375 एमएल का 600 पीस ,750 एमएल का 600 पीस इंपीरियल ब्लू ,750 एमएल 576 पीस व 375 एमएल का 576 पीस मैकडॉनल्ड्स अंग्रेजी शराब कुल 2352 पीस कुल वजन 1323 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गयी. चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. चालक की पहचान हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला के पजोता थाना क्षेत्र के गुफरमटलौड़ी निवासी जगत राम का पुत्र पंकज धीर के रूप में की गयी. जब्त शराब वाराणसी से मुजफ्फरपुर से ले जाया जा रहा था. उत्पाद की टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों में निरीक्षक मद्यनिषेध सह थाना प्रभारी सदर प्रकाश चंद्रा, अवर निरीक्षक मद्यनिषेध राहुल कुमार दुबे, सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध रवींद्र कुमार यादव सहित होम गार्ड के जवान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है