14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gopalganj News : पैक्स चुनाव में ठंड पर भारी पड़ा वोटरों का उत्साह, जमकर हुई वोटिंग

Gopalganj News : भोरे प्रखंड की 17 में से 14 पैक्स में शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण हो गया. ठंड के बावजूद वोटर उत्साह के साथ घर से बाहर निकले और अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान किया.

भोरे. भोरे प्रखंड की 17 में से 14 पैक्स में शुक्रवार को मतदान शांतिपूर्ण हो गया. ठंड के बावजूद वोटर उत्साह के साथ घर से बाहर निकले और अपना प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान किया. वोटिंग का समय खत्म होने के बाद भी भोरे पैक्स में मतदान का कार्य देर शाम तक चलता रहा. भोरे में कुल 58 प्रतिशत मतदान हुआ. कुछ जगहों पर प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच झड़प हुई. लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल ही इस पर काबू पा लिया. कुछ जगहों पर पुलिस द्वारा हल्का बल प्रयोग भी किया गया.

सुबह के सात बजे ही बूथ पर लग गयी वोटरों की कतार

सुबह के सात बजे जैसे ही कर्मी मतदान का कार्य शुरू करते, उससे पहले ही बूथों पर वोटरों की कतार लग गयी. ठंड में ठिठुरते वोटर वोट देने के लिए कतार में खड़े रहे. ऐसा लग रहा था कि गुलाबी ठंड में वोटरों का उत्साह भारी पड़ रहा है. पहले मतदान, फिर जलपान के मंत्र पर मतदाता वोट देने पहुंचे थे. 9:00 बजे जब मतदान का पहला प्रतिशत जारी हुआ, उस समय डूमर नरेंद्र पंचायत को छोड़कर सभी पैक्स में 10 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हो चुकी थी. सबसे ज्यादा डोमनपुर पैक्स में 20.22% की वोटिंग हो चुकी थी. इस बार पैक्स के गोदाम को हटाकर नजदीकी स्कूल या पंचायत सरकार भवनों को मतदान केंद्र बनाया गया था ताकि मतदाताओं को पेयजल से लेकर अन्य सुविधाएं मुहैया करायी जाये. यूपी की बॉर्डर से सटे होने के कारण भोरे को दो जोन में बांटा गया था. 15 पीसीसीपी पार्टी को लगाया गया था. जबकि एक सुपर जोन बनाया गया था. सुपर जोन के प्रभारी मनीष कुमार दंडाधिकारी के साथ पूरे दिन बूथों पर घूमते नजर आये. वहीं थानाध्यक्ष दीपिका रंजन, सीओ अनुभव राय, बीडीओ दिनेश कुमार सिंह चौकसी बरतते रहे. जबकि गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित छठियांव पंचायत की डीघवा में बने बूथ पहुंचे और जायजा लिया. वहीं प्रखंड की सिसई, छठियांव और हरदिया पैक्स के लिए बनाये गये मतदान केंद्र के पास प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मामूली झड़प हो गयी. इसकी सूचना ग्रामीणों ने कंट्रोल रूम को दी. सूचना मिलते ही पेट्रोलिंग पार्टी वहां पहुंची और मामले को शांत कराया. इसके बाद हथुआ एसडीओ अभिषेक चंदन और एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता भी सिसई और छठियांव पहुंचे जहां उन्होंने मतदान केंद्रों का जायजा लिया.

घूंघट की ओट में महिलाओं ने की वोट की चोट

इस बार पैक्स चुनाव में मतदाताओं ने गजब का उत्साह दिखाया. जिस तरह से महिलाएं बूथों पर पहुंचीं, उससे ऐसा लग रहा था कि सहकारिता के चुनाव में भी लोगों का उत्साह अब दिखने लगा है. ऐसा ही नजारा भोरे के कई मतदान केंद्रों पर दिखा. पर्दानशीं महिलाओं के साथ-साथ घूंघट की ओट में महिलाओं ने वोट की चोट की. चफवा स्कूल में बनाये गये मतदान केंद्र पर पर्दानशीं महिलाओं ने जमकर वोटिंग की. इसके अलावा भोरे और छठियांव पैक्स पर भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखा. महिलाओं की बढ़-चढ़कर की गयी वोटिंग का ही नतीजा रहा कि भोरे में 58 प्रतिशत वोटिंग हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें