अतरी. अतरी-टेउसा-मानपुर सड़क पर सीढ़-शिवाला के निकट शुक्रवार की देर शाम दुर्घटना में झुलस कर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग टेउसा बाजार से अपने घर जा रहे थे कि अचानक विपरीत दिशा से आ रहे एक चारपहिया वाहन की चपेट में आ गये. इससे उनकी बाइक में आग लग गयी और मौके पर ही दो युवक झुलस गये, जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, एक युवक को गंभीर अवस्था में परिजन कहीं निजी अस्पताल में ले गये. मरनेवाले युवकों में एक पाली गांव का दीपक कुमार है, तो एक बंधु बिगहा गांव का अमरजीत कुमार है. वहीं गंभीर रूप से घायल युवक पाली गांव का राजू चौधरी है, उसके परिजन इलाज के लिए गया ले गये. तीनों बाइक सवार मित्र थे. मृतक दीपक कुमार पाली गांव में स्थित पेट्रोल पंप पर काम करता था. वहीं दो अन्य कोई काम नहीं करते थे. सभी की उम्र लगभग 20-22 वर्ष के है. इस संबंध में अतरी थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिली है. तहकीकात की जा रही है. परिजनों की मांग है दुर्घटनास्थल पर अतरी सीओ आयेंगे, तभी पोस्टमार्टम के लिए शव को दिया जायेगा. इधर घटना के तुरंत बाद चारपहिया चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है