आरा.
जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के धनगाई गांव में शुक्रवार की शाम पूर्व के विवाद को लेकर एक बुजुर्ग महिला को चाकू मारने की घटना सामने आयी है. घायल महिला को चाकू दाहिने साइड गगर्दन, बायां कंधा एवं बाएं हाथ पर मारा गया है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज कराया जा रहा है. जानकारी के अनुसार घायल महिला धनगाई थाना क्षेत्र के धनगाई गांव निवासी बीरेंद्र तिवारी की 63 वर्षीया पत्नी उमरावती देवी हैं. इधर उमरावती देवी ने बताया कि दो वर्ष पूर्व उनकी बहू के मायकेवालों ने मिलकर उनके बेटे शैलेश को जला दिया था. जिसको लेकर उनके बेटे द्वारा उनके खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करायी गयी थी, जिसको लेकर दो वर्षों से उनके बेटे के ससुरालवालों से विवाद चला आ रहा है. शुक्रवार की शाम जब वह अपने घर पर थीं. इस बीच उनकी बहू का भाई वहां आ गया. इसके बाद जब वह घर से बाहर निकलीं, तभी उसने उन्हें पड़कर ताबातोड़ चाकू से उन पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयीं. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. वहीं दूसरी ओर जख्मी उमरावती देवी ने अपनी छोटी बहू अंकू देवी के भाई अनित चौधरी पर पूर्व के विवाद को लेकर खुद को चाकू मारने का आरोप लगाया है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रहे है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है