मानपुर. मानपुर के चर्चित व्यवसायिक सुनील सिंह के बेटे कुंदन सिंह (विशाल पेट्रोल पंप के मालिक का भतीजा) हत्याकांड में एसआइटी ने नवादा जिले के नरहट थाना स्थित पुनथर गांव से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि मानपुर के चर्चित व्यवसायिक के बेटे कुंदन सिंह की अपराधियों ने मात्र 100 रुपये का पेट्रोल डालने के विवाद को लेकर रविवार की देर रात लगभग 10 बजे गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी. इधर पुलिस ने आरोपित कारू सिंह को नवादा के नरहट से गिरफ्तार कर लिया है. वह घटना के बाद अपने रिश्तेदार के घर में छुपा हुआ था.आरोपित मूल में से गया शहर के डेल्हा के रहनेवाले महेंद्र सिंह उर्फ सत्येंद्र सिंह का बेटा है. एसएसपी ने बताया कि कारू के पास से एक कट्टा व दो कारतूस भी बरामद किये गये हैं. कारू सिंह हत्या, लूट, रंगदारी व फिरौती मांगने का आरोपित है और इसका आपराधिक इतिहास काफी पुरानी रहा है.उसके खिलाफ जिले के कई थानों में आधा दर्जन से अधिक (कुल सात) मामले दर्ज हैं. इसमें बुनियादगंज, मुफस्सिल, फतेहपुर, बेलागंज व डेल्हा थाने में नामजद आरोपित है.
हाल ही में जेल से छूटकर बाहर आया था कारू
एसएसपी ने बताया कि मानपुर इलाके में घटना को अंजाम देने से पहले कारू दूसरे कांड में जेल से छूटकर बाहर आया था. उसने पूछताछ में अपनी संलिप्तता स्वीकार भी कर ली है. इस मौके पर डीएसपी सुनील कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद, एसआइ रविराज कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है