जैनामोड़, बालीडीह थाना क्षेत्र के बालीडीह मोड़ के समीप गुरुवार की देर रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी, वहीं एक युवक घायल हो गया. मृतकों में बालीडीह सिंह टोला निवासी स्व. संतोष सिंह का इकलौता पुत्र अनुज कुमार 18 (वर्ष) और जरीडीह थाना क्षेत्र के टांड़बालीडीह निवासी लालू रजवार का पुत्र अमन कुमार रजवार (18 वर्ष) शामिल थे. बालीडीह निवासी संजय प्रसाद का पुत्र शिवम प्रसाद गंभीर रूप से घायल है.
अनुज, शिवम व अमन टांड़बालीडीह एक शादी समारोह में गये थे. समारोह अमन के किसी रिश्तेदार का था. वहां से तीनों एक बाइक से घर के लिए निकले. बालीडीह मोड़ के समीप बाइक अज्ञात वाहन की चपेट में आ गयी. सूचना पर पहुंची बालीडीह पुलिस अपने वाहन से तीनों को बीजीएच ले गयी, जहां डॉक्टर ने अनुज व अमन को मृत घोषित कर दिया. शिवम प्रसाद इलाजरत है. पुलिस ने दोनों युवकों का शव पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.दुर्घटना ने छीना मां का इकलौता सहारा :
अनुज अपनी मां का इकलौता बेटा था. अनुज बालीडीह की एक दवा दुकान में काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था. अनुज के पिता संतोष सिंह की मृत्यु सात वर्ष पूर्व बीमारी के कारण ही हो गयी थी. इधर, बियाडा यूनियन के कमेटी अध्यक्ष राजेश सिंह व समाजसेवी रंजीत सिंह ने बालीडीह पुलिस से घटना की जांच करने के साथ परिजनों को सरकारी मुआवजा दिलाने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है