भ्रष्टाचार मुक्त भारत मंच का गठन
बेंगाबाद क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ एक समान मत रखने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं की बैठक खंडोली पर्यटन स्थल में शुक्रवार को हुई. बैठक में जिले के विभिन्न प्रखंडों से कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान अपने विचार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा सरकारी कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है. बिना चढ़ावा के साधारण कार्य भी नहीं होता है. इसमें गरीब तबके के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है. वहीं, सरकारी योजनाओं का लाभ भी वास्तविक गरीबाें को नहीं मिल पाता है. इस दौरान एक मंच बनाकर जिले के सभी प्रखंडों में मुहिम छेड़ने की रणनीति बनायी गयी. उपस्थित लोगों ने भ्रष्टाचार मुक्त भारत मंच का गठन किया. मंच के जिला बैजनाथ महतो, सचिव विकास पांडेय, उपाध्यक्ष सहदेव पंडित, कामेश्वर यादव, महेंद्र पासवान, युगल प्रसाद यादव, रेशमा खातून, राजे यादव तथा कोषाध्यक्ष रमेश कोल को बनाया गया. वहीं, मुख्य सदस्यों में अनिल यादव, राजेश गोप, सरयू यादव को शामिल किया गया. मंच के सदस्यों ने सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार आंदोलन की भी रणनीति बनायी. जिलाध्यक्ष बने बैजनाथ महतो ने कहा यह मंच सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक स्तर के विचारों पर आधारित होगी. सभी प्रखंडों में मंच का विस्तार किया जायेगा और वास्तविक लाभुकों को उनके अधिकार दिलाने की आवाज को बुलंद की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है