महागामा प्रखंड क्षेत्र के चांदसर गांव सड़क पर जलजमाव होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. जलजमाव वाले सड़क से होकर दर्जनों गांवों के ग्रामीणों सहित प्राथमिक विद्यालय चांदसर के सैकड़ों बच्चे पठन-पाठन के लिए हर रोज गुजरते हैं, जिससे बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण प्रकाश महतो, रामजी महतो, भरत महतो आदि ने बताया कि सड़क के बीचो-बीच जलजमाव होने के कारण वाहन चालकों को गड्ढे का अंदाजा नहीं होने से सड़क दुर्घटना भी होती रहती है. बताया जाता है कि सड़क किनारे नाला का निर्माण किया गया है, लेकिन नाला जाम रहने के कारण पानी की निकासी नहीं होने से सड़क के बीचोंबीच जलजमाव की समस्या बनी हुई है.
चापाकल और नाले का गंदा पानी बहता है बीचो बीच
सड़क के बीचोबीच चापाकल और नाला का कीचड़ युक्त गंदा पानी सड़क के बीचोंबीच ही बहता है. इससे बदबू से भी आसपास रहने वाले लोगों को काफी दिक्कत होती है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव था. चुनाव के दौरान स्कूल में 405 नंबर बूथ बनाया गया था, लेकिन सड़क पर पानी जमा रहने के कारण मतदाता के दौरान मतदाताओं को बूथ तक आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था. इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्ग, दिव्यांग मतदाताओं को उठानी पड़ी थी, जबकि चुनाव के दौरान विभिन्न बूथों के सत्यापन के लिए जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों ने निरीक्षण भी किया था. लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क पर जल जमाव की समस्या से पदाधिकारियों को अवगत भी कराया था. इसके बावजूद जलजमाव की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिली है. ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सड़क और नाला निर्माण की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है