बांका. महिला एवं बाल विकास निगम व जिला प्रशासन के तत्वावधान में शुक्रवार को सदर प्रखंड के बहेरा पंचायत अंतर्गत कल्याणपुर में लैंगिक हिंसा उन्मूलन से संबंधित जनजागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं किशोरियों को जिला मिशन समन्वयक के द्वारा अपने घर, आस पास में हो रहे हिंसा को पहचानने एवं उसके विरूद्ध आवाज उठाने को लेकर जागरूक किया गया. कहा कि समाज में हो रहे बाल विवाह, भ्रूण हत्या दहेज प्रथा जैसे कुप्रथाओं को खत्म करने में सहयोग करें. इस दौरान कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना आदि के बारें में भी जानकारी दी गयी. साथ ही उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक द्वारा लोगों को महिलाओं के प्रति हो रहे हिंसा को लेकर बताया गया कि अब सहेंगे नहीं कहेंगे. इसके लिए सरकार के टॉल फ्री नंबर 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन और 181 महिला हेल्पलाइन पर शिकायत करने की बात कही गयी. इस मौके पर सेविका रीतू कुमारी सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है