बांका/रजौन. रजौन प्रखंड के सकहारा गांव की बिटिया अलका भारती आपूर्ति पदाधिकारी का प्रभार संभालेगी. अलका ने दूसरे प्रयास में 69वीं बीपीएससी की परीक्षा में 874वां रैंक लाकर आपूर्ति पदाधिकारी के पद पर चयनित हुई हैं. फिलहाल अलका पटना सचिवालय में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित हैं. अलका सकहारा गांव के सेवानिवृत शिक्षक बिहारी लाल रजक व पुतुल देवी की पुत्रवधू हैं. इनके पति विकास रंजन जमुई जिले में विद्युत विभाग में एसडीओ के पद पर कार्यरत हैं. मायके पूर्णिया जिले के गढैल में पिता स्व. अमरेंद्र रजक व माता शांति देवी के सानिध्य में प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त कर डीएवी स्कूल हजारीबाग से मैट्रिक व इंटर के उपरांत बीआईटी सिंदरी से इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग की है. अलका ने बताया कि दांपत्य जीवन का निर्वहन करते हुए पिछले चार वर्षों से घर परिवार के सहयोग से यह सफलता मिली है. अलका ने अपनी सफलता के पीछे पति सहित घर वालों का हाथ बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है