14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चांदन के होनहार अनुपम शिवम ने लहराया परचम, बने जज

32वीं बिहार न्यायिक सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रेट सेवा परीक्षा में सफलता का परचम लहराकर जज बनने में कामयाबी हासिल की है.

चांदन. प्रखण्ड क्षेत्र के गौरीपुर पंचायत अंतर्गत मानिकपुर गांव निवासी सीताराम तिवारी व बॉबी तिवारी के छोटे पुत्र अनुपम शिवम ने बीपीएससी द्वारा आयोजित 32वीं बिहार न्यायिक सिविल जज न्यायिक मजिस्ट्रेट सेवा परीक्षा में सफलता का परचम लहराकर जज बनने में कामयाबी हासिल की है. बिहार न्यायिक सेवा परीक्षा पास कर अनुपम शिवम ने केवल अपने गांव व प्रखंड, बल्कि पूरे बांका जिले का नाम रौशन किया है. अनुपम ने दसवीं एवं बारहवीं की पढाई गीता देवी ड़ीएवी पब्लिक स्कूल देवघर से पूरी कर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी रांची से एलएलबी व नेशनल लॉ स्कूल बैंगलुरू से एलएलएम की डिग्री ली थी. इनके दादा ऋषि तिवारी पुलिस विभाग से, जबकि पिता हाल ही में लोक अभियोजन के पदाधिकारी के पद से रिटायर हुए हैं. अनुपम के बड़े भाई विवेक रंजन हाल ही में बीपीएससी परीक्षा पास कर जमुई में अभियोजन पदाधिकारी के पद पर सेवारत हैं. बहन भी देहरादून से लॉ ग्रेजुएशन की है. अनुपम ने इस सफलता का श्रेय अपने पूरे परिवार व दोस्त अंकिता द्वारा प्रेरित किए जाने को दी है. अनुपम के इस सफलता पर प्रखंड प्रमुख रवीश कुमार, मुखिया तारा देवी, मुखिया अनिल कुमार, पूर्व मुखिया चंद्रमोहन पाण्डेय, हरेकृष्ण पाण्डेय, पूर्व प्रमुख पलटन यादव, सरफुद्दीन अंसारी, आसीन अंसारी, प्रिंस, पत्रकार जयकांत राय, आमोद दुबे, शैलेन्द्र मिश्रा, अमरेंद्र पांडेय, पूर्व सरपंच गौतम दुबे, बैजनाथ यादव, अनिल बाजपेयी, सोनेलाल तिवारी, रवींद्र तिवारी, वीरेन्द्र पाण्डेय सहित कई अन्य लोगों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें