बांका. बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग में पुलिस लाइन के समीप टोटो पलटने से चालक समेत चार व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गये. जानकारी के अनुसार शहर के जगतपुर निवासी चालक के द्वारा टोटो पर गांधी चौक से यात्री को बैठाकर समुखियामोड़ की ओर जा रहा था. इसी दोरान घटना स्थल के समीप टोटो अनियंत्रित होकर पलट गयी. जिसमें चालक के साथ यात्री सुल्तानगंज निवासी अरुण ठाकुर, डोमाखाड़ निवासी महेश सिंह व रेशमा कुमारी जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी 112 नंबर पर दी गयी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस को घटना स्थल पर बुलाकर सभी जख्मियों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सक अभिषेक कुमार ने सभी जख्मी का प्राथमिक उपचार किया. वहीं गंभीर रुप से जख्मी अरुण ठाकुर को बेहतर इलाज के लिए मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. वहीं एक अन्य घटना बांका-ढाकामोड़ मुख्य मार्ग में तेलिया गांव के समीप हुई. जिसमें बभनगामा निवासी स्कूटी सवार सोनाली कुमारी गंभीर रुप से जख्मी हो गयी. जानकारी के अनुसार सोनाली बांका से अपने घर स्कूटी से जा रही थी. इसी क्रम में सामने से एक बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी स्कूटी में धक्का मार दिया. जिससे वह गिरकर जख्मी हो गयी. जख्मी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है