21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chaibasa News : जिले के किसान पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा बेचे 200 क्विंटल धान : डीसी

चाईबासा : धान खरीद योजना को लेकर जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की हुई बैठक

चाईबासा.समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को उपायुक्त कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में धान खरीद योजना से संबंधित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक की गयी. बताया गया कि खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में राज्य मुख्यालय द्वारा जिला के लिए 03 लाख क्विंटल धान क्रय का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. धान खरीद के लिए अधिकतम सीमा प्रति किसान 200 क्विंटल तक निर्धारित है व क्रय के समय फसल उत्पाद में 17% से अधिक की नमी ना रहे. इस दौरान उपायुक्त द्वारा विगत विपणन वर्ष में जिला अंतर्गत लैंपस के माध्यम से धन क्रय प्रक्रिया की प्रखंड वार समीक्षा कर इस विपणन वर्ष में धन क्रय से संबंधित समस्त कार्य योजना की पूरी जानकारी विभागीय पदाधिकारी से प्राप्त की.

किसानों को लैंपस में ही धन बिक्री करने का निर्देश

बैठक में डीसी ने मौजूद संलग्न पदाधिकारी को किसानों को लैंपस में ही धन बिक्री करने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया. कहा, सरकार द्वारा समर्थित मूल्य पर अपना उत्पादन बेचें व बिचौलियों से सावधान रहें. इसके अलावा बैठक में लैंपस में अधिप्राप्ति के बाद भंडारण के लिए गोदाम की उचित व्यवस्था व साफ-सफाई के अलावा वजन मशीन, नमी जांचने से संबंधित मशीन आदि की उपलब्धता की जानकारी भी ली गयी.

प्रज्ञा केंद्र में किसान करा सकेंगे निबंधन

उपायुक्त ने संलग्न पदाधिकारी को कृषक मित्र सहित कृषि विभाग के अन्य क्षेत्रीय कर्मियों के माध्यम से किसानों के बीच धान अधिप्राप्ति से संबंधित पूरी जानकारियों का प्रचार करने, संबंधित पोर्टल पर अधिक से अधिक किसानों का निबंधन सुनिश्चित कराने का भी निर्देश दिया. बैठक में बताया गया कि धान अधिप्राप्ति से संबंधित पोर्टल यूपीआरजेएन.झारखंड गोव.इन पर किसानों का निबंधन के लिए आधार कार्ड, पासबुक, खतियान व मालगुजारी रशीद की प्रति आवश्यक है व इसके लिए किसान स्वयं अथवा नजदीकी प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से अपना निबंधन करवा सकते हैं.

बैठक में ये थे उपस्थित

अपर उपायुक्त प्रवीण केरकट्टा, सहायक समाहर्ता अर्नव मिश्रा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुनीला खलको, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी सहित सभी बीडीओ, सीओ, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, लैंपस के अध्यक्ष व सचिव.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें