21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामुड़िया बाइपास से गुजरना खतरे से खाली नहीं

तीन साल पहले भीषण बरसात के कारण कमलिया बांध पूरी तरह से ढह गया था जिसके कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी.

जान हथेली पर रख आवाजाही करते हैं स्थानीय लोग जामुड़िया. जामुड़िया का बाइपास सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. नगर निगम के 14 वर्षों के कार्यकाल में मात्र दो बार ही इस सड़क की मरम्मत की गयी है. स्थानीय लोग इस सड़क की बदहाली से काफी परेशान हैं. एबी पिट मोड़ से एबी पिट ग्राम होते हुए आठ नवंबर फुटबॉल मैदान होते हुए जामुड़िया के बड़तल्ला, बेनीतलाब तलाब मोड़ तक की सड़क बनने के बाद एक बार भी मरम्मत नहीं हुई है. तीन साल पहले भीषण बरसात के कारण कमलिया बांध पूरी तरह से ढह गया था जिसके कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी. सड़क पर बने गड्ढे स्थानीय लोगों द्वारा गारबेज से भर दिए जाते हैं. नगर निगम द्वारा चार साल पहले पानी कनेक्शन के लिए भी इस सड़क को तोड़ा गया था जिसकी मरम्मत आज तक नहीं हुई है. स्थानीय लोगों की शिकायत है कि जर्जर सड़क के कारण यातायात में काफी परेशानी हो रही है, वहीं कमलिया बांध पर बनी दीवार के कारण बड़े हादसे का खतरा बना रहता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि विकास कार्यों में अब तक निगम नाकाम रहा है. राजनीतिक दलों के आरोप-प्रत्यारोप माकपा युवा नेता बिकास यादव ने आरोप लगाया है कि नगर निगम विकास कार्यों में अनदेखी कर रही है,नागरिक परिसेवा का कोई परवाह नहीं है.वहीं कांग्रेस नेता सोमनाथ चटर्जी ने सत्ताधारी पार्टी पर सड़कों की मरम्मत न करने का आरोप लगाते हुए लोग बदहाल सड़को पर चलने के लिए मजबूर है,दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. नगर निगम का दावा ः दूसरी और नगर निगम के जामुड़ियाबोरो चेयरमैन शेख शानदार ने दावा किया है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी की सरकार आने के बाद चारों तरफा विकास कार्य किए गए हैं. आरएनएस क्लब से बाईपास मोड़ से थाना मोड़ तक सड़क का निर्माण किया जाएगा और अन्य वार्डों में भी विकास कार्य किए जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें