रांची. झारखंड चेंबर कार्यकारिणी समिति की तीसरी बैठक शुक्रवार को चेंबर में हुई. बैठक में सदस्यों ने झारखंड में भवन नियमितीकरण योजना को जल्द प्रभावी करने, बालू की आपूर्ति व्यवस्था सामान्य बनाने और कृषि शुल्क विधेयक को स्थायी रूप से समाप्त करने की सरकार से अपील की गयी. साथ ही कहा कि कि सरकार को लैंड रिफॉर्म्स की दिशा में भी ठोस पहल करनी चाहिए.
उप समितियों और उनके चेयरमैन का मनोनयन
बैठक में 23 अतिरिक्त उप समितियों और उनके चेयरमैन का मनोनयन भी किया गया. इससे पूर्व भी 45 उप समितियों का गठन किया गया है. क्षेत्रीय उपाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने संताल परगना प्रमंडल और अमित साहू ने नॉर्थ छोटानागपुर प्रमंडल की समस्याओं से अवगत कराया.
साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला के आयोजन का निर्णय
मौके पर व्यापारियों की असुविधा को देखते हुए चेंबर द्वारा जल्द ही साइबर क्राइम जागरूकता कार्यशाला के आयोजन का निर्णय लिया गया. इस दौरान भगवान बिरसा मुंडा के वंशज मंगल मुंडा के निधन पर दुख प्रकट करते हुए कार्यकारिणी समिति ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जतायी. मौके पर महासचिव आदित्य मल्होत्रा, ज्योति कुमारी, राहुल साबू, विकास विजयवर्गीय, नवजोत अलंग, रोहित अग्रवाल, डॉ. अभिषेक रामाधीन, मुकेश अग्रवाल, संजय अखौरी, प्रवीण लोहिया, पूर्व अध्यक्ष अरुण बुधिया, मनोज नरेडी, रंजीत टिबडेवाल, पवन शर्मा, किशोर मंत्री आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है