17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलेरिया प्रभावित इलाकों में मच्छरदानी भेज रहा स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य भवन ने स्थिति से निपटने के लिए मच्छरदानी के साथ-साथ शिविर लगाने का निर्णय लिया है.

कोलकाता. राज्य में डेंगू- मलेरिया के मामले बढ़ते जा रहे हैं. इसके मद्देनजर राज्य स्वास्थ्य विभाग आठ करोड़ की लागत से 80 लाख विशेष मच्छरदानी खरीद रहा है. स्वास्थ्य भवन द्वारा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को भेजी गयी रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल अगस्त तक राज्य में मलेरिया के 9116 मामले सामने आये हैं, जबकि पांच लोगों की मौत हुई है. अगस्त के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ी है. राज्य के आठ जिलों के 31 ब्लॉक सबसे ज्यादा संक्रमित हैं. ये जिले अलीपुरद्वार, बांकुरा, जलपाईगुड़ी, झाड़ग्राम, मालदह, मुर्शिदाबाद, पुरुलिया और बिष्णुपुर स्वास्थ्य जिले हैं. स्वास्थ्य भवन ने स्थिति से निपटने के लिए मच्छरदानी के साथ-साथ शिविर लगाने का निर्णय लिया है. मच्छरदानी पुरुलिया के बाघमुंडी, बलरामपुर के बंदवान, अरसा और झालदा ब्लॉक 1, झाड़ग्राम के बिनपुर 2, मालदा के इंग्लिश बाजार, मुर्शिदाबाद के बहरामपुर, समशेरगंज, लालगोला ब्लॉक में भेजी जा रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें