रांची/नामकुम. अपराधियों ने झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) के कर्मी विजय लाल उरांव को उनकी कार के साथ अगवा कर लिया और परिजन से पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी. हालांकि, उनकी पत्नी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने विजय को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह जानकारी ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में दी.
27 नवंबर को दिन के 11:00 बजे ससुराल से ड्यूटी जा रहे विजय को किया गया था अगवा
ग्रामीण एसपी ने बताया कि धुर्वा के सेक्टर-3 की रहनेवाली मुंदरी देवी ने अपने पति विजय लाल उरांव के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया था कि विजय नामकुम स्थित जेएसएससी में कार्यरत हैं. वे सास के दशकर्म में शामिल होने भुसूर आये थे और वहीं से ड्यूटी जाते थे. 27 नवंबर को दिन के 11:00 बजे विजय अपनी कार लेकर ड्यूटी के लिए निकले थे. उसी दौरान अपराधियों ने कार सहित उन्हें अगवा कर लिया. अपराधियों ने विजय के मोबाइल फोन से परिजनों को कॉल किया और पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी. वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय-1 अमर पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की गयी. टीम ने रिंगरोड पर सीठियो ब्रिज के पास से सुमो (जेएच 01एडी-6262) सवार पांचों अपराधियों को हिरासत में लिया. वहीं, सुमो से विजय को सकुशल बरामद कर लिया.ऑनलाइन 20 हजार लेने के बाद बाकी का पैसा लेने पहुंचे थे सीठियो
मिली जानकारी के अनुसार विजय को अगवा करने के बाद अपरधी उन्हें देवगांई होते हुए बुंडू जंगल ले गये. वहां पेड़ से बांधकर उनके साथ मारपीट की. इसमें विजय के तीन दांत टूट गये और सिर व अन्य जगहों पर चोट के निशान हैं. उन्होंने विजय के मोबाइल फोन से परिजनों को कॉल पर पांच लाख रुपये मांगे. परिजनों ने डर से 20 हजार गुगल पे कर दिया. वहीं, विजय के मोबाइल फोन से भी जबरन पैसा ट्रांसफर करवाया. बाकी का पैसा देने के लिए परिजनों पर दबाव बनाने लगे. परिजनों ने नकद पैसा नहीं होने की बात कही, तो अपराधियों ने 50 हजार नकद एवं बाकी का चेक देने के लिए सिठियो ब्रिज पर बुलाया, जहां परिजनों की सूचना पर पुलिस ने योजना बनाकर सभी को दबोच लिया.
इनकी हुई है गिरफ्तारी
गिरफ्तार अपराधियों में राहे निवासी संजय कुमार महतो (पिता-रंथुवा महतो), सूरज कुमार स्वांसी (पिता-स्वर्गीय निरंजन स्वांसी), अभिराम महतो (पिता-फागूराम महतो), रातू के काठीटांड़ निवासी अर्पित शर्मा (पिता-प्रमोद शर्मा) और रांची के कांके निवासी अजय कुमार महतो (पिता-भादू महतो) शामिल हैं. इनके पास से पुलिस ने लोहा की दो रॉड, एक डंडा, रस्सी, एक कुल्हाड़ी, पांच मोबाइल फोन बरामद किये हैं. छापामारी टीम में मुख्यालय-1 डीएसपी अमर कुमार पांडेय, खरसीदाग ओपी प्रभारी भवेश कुमार, दारोगा नितीश कुमार, सुकरा उरांव, जमादार बिंदु भूषण एवं सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है