फुलवारीशरीफ. फुलवारी शरीफ प्रखंड मुख्यालय से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित कुरकुरी पंचायत अंतर्गत ढिबड़ा दलित बस्ती में लोग पेयजल के लिए फटे पाइप से गड्ढे में जमा पानी का उपयोग कर रहे हैं. इससे लोग कई तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. बस्ती में करीब 50 से 60 घर है. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों को यहां फटे हुए पाइप को बदलने और शुद्ध पेयजल आपूर्ति की गुहार लगायी गयी है. इसके लिए आवेदन भी दिया गया, लेकिन इसका असर नहीं हुआ. स्थानीय मुखिया और जिला परिषद से भी इस बारे में पत्राचार कर समस्या का समाधान करने की गुहार लगायी है. इधर लोगों ने सरकार से जल्द से इस टोला में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था व जर्जर नल जल योजना के पाइप को बदल करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है