Dhanbad News:निरसा के अंकुर बायोकेम से लाखों रुपये का सामान चुराते एक व्यक्ति को सुरक्षाकर्मियों ने धर दबोचा. निरसा पुलिस ने युवक को जेल भेज दिया.
Dhanbad News:निरसा थानांतर्गत तेतुलिया डूभी स्थित अंकुर बायोकेम नामक स्प्रिट फैक्ट्री से लाखों का सामान चुराता एक व्यक्ति पकड़ा गया. आरोपी तेतुलिया बस्ती निवासी मो शाहरुख बताया जा रहा है. सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है. पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल धनबाद भेज दिया है.चुंबक व रस्सा के सहारे निकाल रहा था कीमती सामान
बताया जाता है कि आरोपी मो शाहरुख का कोई परिचित कंपनी में करता है. उसी के माध्यम से उसे जानकारी मिलती है कि कीमती लोहा एवं तांबा के सामान किस दिशा में दीवार किनारे रखे हुए हैं. इसके बाद वह बहुत बड़े चुंबक एवं बड़े रस्से का इस्तेमाल कर आधी दीवाल पर चढ़ जाता है. दीवाल से सटे हुए छोटे-छोटे सामान को बहुत आसानी से निकाल लेता है. इन सामानों का मूल्य लाखों है. पुलिस ने इससे पूर्व की भी उसकी वारदात की जानकारी ली. पुलिस फिलहाल उसके लोकल लिंक का पता कर रही है. कंपनी परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे से भी पुलिस को काफी मदद मिली. पुलिस ने उसके पास से बड़ा चुंबक, चुराये गये लाखों के सामान, रस्सा बरामद कर लिया है.चोरी गया सामान बरामद : थाना प्रभारी
इस संबंध में निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार ने कहा कि पकड़े गये युवक को जेल भेज दिया गया है. उसके पास से चोरी किया गया सामान बरामद किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है