17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोस्टर बनाकर मुखिया व पंचायत सचिवों के साथ करें समीक्षा : मुख्य सचिव

पंचायती राज विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं सोलर स्ट्रीट लाइट, पंचायत सरकार भवन, 15 वित्त आयोग और छठे राज्य वित्त आयोग की राशि के खर्च और चुनौतियों को लेकर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने उप-विकास आयुक्त एवं पंचायत राज पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की.

डीडीसी और पंचायत पदाधिकारियों को दिया निर्देश संवाददाता,पटना पंचायती राज विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं सोलर स्ट्रीट लाइट, पंचायत सरकार भवन, 15 वित्त आयोग और छठे राज्य वित्त आयोग की राशि के खर्च और चुनौतियों को लेकर मुख्य सचिव अमृतलाल मीणा ने उप-विकास आयुक्त एवं पंचायत राज पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. मुख्य सचिव ने उप-विकास आयुक्त एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही सभी चुनौतियों को दूर करने के लिए दो माह में एक बार रोस्टर बना कर मुखिया एवं पंचायत सचिव के साथ समीक्षा करें. पंचायती राज विभाग इसकी योजना बनाएं साथ ही प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ भी समीक्षा करें. मुख्य सचिव ने कहा कि तकनीक का प्रयोग कर और स्थल निरीक्षण कर चुनौतियों का निराकरण करें. मुख्य सचिव ने पंचायती राज विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के प्रति पदाधिकारियों को संवेदनशील बनाने को लेकर समीक्षा की. उन्होंने मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, पंचायत सरकार भवन, 15वीं वित्त आयोग के तहत ली गयी योजनाएं, छठे राज्य वित्त आयोग की अद्यतन प्रगति , जिला परिषदों में रिक्त पदों पर संविदा के आधार पर नियोजन और लंबित उपयोगिता प्रमाणपत्र की समीक्षा की. बैठक में दिवेश सेहरा, सचिव, पंचायती राज विभाग, आनंद शर्मा , निदेशक, पंचायती राज विभाग, प्रीति तोंगरिया, अपर सचिव, पंचायती राज विभाग, ब्रेडा के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें