आद्री के कार्यशाला में बोले नगर विकास मंत्री
नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने कहा है कि पटना शहर का सतत विकास तभी हो पायेगा जब उसका क्षेत्रफल का विस्तार होगा. शुक्रवार को आद्री परिसर में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला के दूसरे दिन अर्बन डेवलपमेंट विथ इम्फेसिस ऑन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट: द केस ऑफ पटना विषय पर मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पटना शहर के विकास के लिए सेटेलाइट कस्बों को बनाया जायेगा. उन्होंने यह भी जिक्र किया कि ये कस्बे एक रिंग रोड के आसपास स्थित रहेंगे और पटना मेट्रो रेल के द्वारा जुड़े रहेंगे. मेट्रो का पहला फेज अगले वर्ष के 15 अगस्त से शुरू हो रहा है. इस कार्यशाला की अध्यक्षता आद्री के निदेशक प्रोफेसर अजीत सिन्हा ने किया. कार्यशाला में आद्री की सदस्य सचिव डाॅ अस्मिता गुप्ता समेत देश के कई सतत विकास और अपशिष्ट प्रबंधन के विशेषज्ञों ने इसमें भाग लिया.कार्यशाला के पहले दिन यूनाइटेड किंगडम की रेडिंग विवि और एशियन डेवलपमेंट रिसर्च इंस्टीच्यूट आद्री की ओर से इम्पावरिंग मार्जिनलाइज्ड कम्युनिटीज बाई ब्रिजिंग द स्कील गैपः स्ट्रैटेजिज़ फॉर इन्क्लूसिव अपग्रेडेशन एंड इम्पलॉयबलिटी इन बिहार पर चर्चा की गयी. इसमें पूर्व और उत्तर.पूर्व भारत के लिए नियुक्त ब्रिटेन के डिप्टी उच्चायुक्त डा एन्ड्रू फ्लेमिंग गेस्ट ऑफ ऑनर थे. उन्होंने जाहिर किया कि बिहार की 58 प्रतिशत आबादी 25 साल से कम उम्र की है. ऐसा कोई कारण नहीं है कि बिहार फल-फूल नहीं सकता.आइआइएम बेंगलुरु के प्रोफेसर रित्विक बनर्जी ने अपने शोध ‘‘क्या छात्रों का मानसिक स्वास्थ्य शिक्षकों की जाति में भेदभाव करने से प्रभावित होता है पर चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है