शुभम कुमार, पटना : राज्य स्वास्थ्य समिति की एक परीक्षा की सेटिंग करने का शुक्रवार को एक ऑडियो वायरल हुआ है. इस संबंध में शिकायतकर्ता ने स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य कई अधिकारियों को इ-मेल भी किया, जिसमें परीक्षा माफिया द्वारा की जा रही सेटिंग की कई जानकारी उपलब्ध करायी गयी है. जो ऑडियो वायरल हुआ है, उसमें एक युवक परीक्षा माफिया से परीक्षा के संबंध में सेटिंग की बात कर रहा है. तथाकथित परीक्षा माफिया रवि भूषण का नाम बार-बार लिया जा रहा है. कैंडिडेट परीक्षा माफिया से बोल रहा है कि मुझे भी सीट बुक करनी है. मार्केट में जितना रेट चल रहा है, उतना मैं भी दे दूंगा. वहीं, दूसरी ओर से परीक्षा माफिया सेंटर का नाम पूछ रहा है. कैंडिडेट परीक्षा माफिया से सीट बुकिंग का निवेदन कर रहा है और कह रहा कि पटना में सभी लोग कह रहे हैं कि भूषण सर से बात कर लो, वे करवा देंगे. हालांकि, इस वायरल ऑडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.
वाट्सएप पर परीक्षा माफिया ने लिखा-जल्दी करो सीट बुक :
वायरल ऑडियो के अलावा एक रवि भूषण नाम के परीक्षा माफिया (तथाकथित) का वाट्सएप स्क्रीन शॉट भी वायरल हुआ है. इसमें लिखा गया है कि इस परीक्षा का काम भेजिए. कैंडिडेट का बजट चार से पांच लाख रुपये है. परीक्षा की तारीख का जिक्र करते हुए कहा कि जरूरत से ज्यादा डिपार्टमेंट और कंपनी टाइट किये हुए है. ऐसे हालत में लिमिट में काम निकलेगा. एडमिट कार्ड का पीडीएफ चाहिए (फोटो खींचा हुआ एडमिट कार्ड नहीं), कोर्स का पूरा सर्टिफिकेट, दो बैंक चेकबुक हस्ताक्षर के साथ, आधार कार्ड और एप्लीकेशन प्रिंट. इसके अलावा परीक्षा माफिया ने यह भी लिखा कि पूरी रकम की व्यवस्था कर लें, इसी महीने रिजल्ट भी आयेगा. इसी महीने ज्वाइनिंग भी है.कैंडिडेट को अच्छे से समझा दिये न.. :
माफिया ने वाट्सएप पर लिखा कि कैंडिडेट को समझाया हुआ रहना चाहिए, नहीं तो काम छोड़ दिया जायेगा. थोड़ा-सा भी लगा कि समझाया हुआ नहीं है, तो सेटिंग नहीं हो पायेगी. जल्द-से-जल्द एप्लीकेशन प्रिंट दे दें, नहीं तो पछताना पड़ेगा. जिस युवक ने अधिकारियों को इ-मेल के जरिये सूचना दी है, उसने ऑडियो समेत ये सारी जानकारी भी साझा की है. पूर्व के कई और परीक्षा की सेटिंग से संबंधित बात भी इ-मेल में लिखी है.अगर जानकारी मिलेगी, तो जांच की जायेगी : एसएसपी राजीव कुमार मिज्ञा ने कहा कि अभी ऐसी कोई जानकारी पटना पुलिस को प्राप्त नहीं हुई है. न ही मुझे कोई इ-मेल आया है. इस संबंध में अगर जानकारी मिलेगी, तो जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है