17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Patna News : रूट कलर कोडिंग के विरोध में ऑटो रिक्शा चालक संघ ने किया प्रदर्शन

पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ ने शुक्रवार को रूट कलर कोडिंग के खिलाफ टाटा पार्क ऑटो से डीएम कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला. इसमें करीब 200 से अधिक ऑटो चालक शामिल थे.

संवाददाता, पटना : पटना जिला ऑटो रिक्शा चालक संघ ने शुक्रवार को रूट कलर कोडिंग के खिलाफ टाटा पार्क ऑटो से जिलाधिकारी कार्यालय तक विरोध मार्च निकाला. इस विरोध मार्च में करीब 200 से अधिक ऑटो चालक शामिल थे. वहीं टाटा पार्क से रूट वाइज परमिट के विरोध प्रदर्शन को लेकर नारेबाजी भी की गयी. वहीं इस प्रदर्शन को जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचने से पहले डाकबंगला चौराहा के पास ही पुलिस ने रोक दिया. इस प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए विभूतिपुर से सीपीएम विधायक अजय कुमार ने भी ऑटो चालकों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन किया. वहीं ऑटो स्टैंड की समुचित व्यवस्था करने, पटना में शहरी परमिट लागू करने, इ-रिक्शा के लिए चार्जिंग प्वाइंट लगाने व चालकों के लिए सामाजिक सुरक्षा लागू करने की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाला.

डाकबंगला चौराहा पहुंचते ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगा कर रोका

इस प्रदर्शन में मौजूद ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के महासचिव राज कुमार झा ने बताया कि विरोध मार्च को पटना जंक्शन टाटा पार्क ऑटो स्टैंड से निकलकर डाकबंगला चौराहा पहुंचते ही पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इससे प्रदर्शनकारियों व पुलिसकर्मियों के बीच तीखी नोक-झोंक हुई.

प्रदर्शनकारियों ने की नारेबाजी

प्रदर्शनकारी सड़क पर खड़े होकर अपनी मांगों के समर्थन में परिवहन विभाग के फैसले के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. सभा को संबोधित करते हुए विधायक अजय कुमार ने कहा कि परिवहन विभाग का फैसला कॉर्पोरेट को बढ़ावा देने वाला और गरीब ऑटो चालकों का रोजगार छीनने वाला है. ऑटो चालकों के हक की लड़ाई में हम सड़क से सदन तक आपके साथ हैं. प्रदर्शन में ऑटो रिक्शा चालक संघ से बिजली प्रसाद, प्रमोद कुमार,अरबिंद कुमार, रवींद्र तिवारी, राकेश कुमार, बेदानंद झा समेत सैकड़ों चालक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें