Cyclone Fengal : चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’ का खतरा देश के दक्षिणी राज्यों पर मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में हलचल तेज हो गई है. तूफान अभी चेन्नई से लगभग 210 किमी दक्षिण-पूर्व में है. यह पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा. 30 नवंबर की दोपहर को यह चक्रवाती तूफान के रूप में पुडुचेरी के पास कराईकल और महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार करेगा. इस वक्त हवा की गति 70-80 किमी प्रति घंटे से लेकर 90 किमी प्रति घंटे तक होगी.
दक्षिणी राज्यों में रेड अलर्ट
चक्रवात फेंगल के कारण मौसम विभाग ने भारी वर्षा की आशंका व्यक्त की है. दक्षिणी राज्यों के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. तमिलनाडु, दक्षिणी आंध्र प्रदेश, केरल और आंतरिक कर्नाटक के लिए रेड अलर्ट विभाग ने जारी किया है. इन क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है.
Read Also : Cyclone Alert: तेज हवा और भारी बारिश के साथ आज होगी ‘फेंगल’ की तूफानी दस्तक, स्कूल-कॉलेज बंद, अलर्ट जारी
उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में ज्यादा दिखेगा चक्रवात का प्रभाव
आईएमडी के साइक्लोन डिवीजन के हेड आनंद दास ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि शुक्रवार शाम तक चक्रवात तमिलनाडु तट से 300-350 किलोमीटर दूर था. उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश के तटीय जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है. आंतरिक तमिलनाडु में 30 नवंबर को भारी बारिश होने की उम्मीद है. दास ने कहा, ”जहां तक चक्रवात के प्रभाव का सवाल है, हल्की बारिश शुरू हो चुकी है. लैंडफॉल के दौरान हवा की गति 90 किलोमीटर प्रति घंटे तक होगी.”
पुडुचेरी में स्कूल-कॉलेज बंद
चक्रवाती तूफान फेंगल के कारण भारी बारिश होगी. इसे देखते हुए पुडुचेरी सरकार ने सभी स्कूल और कॉलेज 29 और 30 नवंबर को बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं भारतीय नौसेना को अलर्ट मोड पर है.