Bihar News: बिहार में कुल 6047 खेल मैदानों के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. मनरेगा से इन खेल मैदानों का निर्माण होगा. फुटबॉल, बैंडमिंटन, वॉलीबॉल समेत कई खेलों के लिए मैदान तैयार किये जायेंगे. सिपाही और अग्निवीर की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए रनिंग ट्रैक बनाये जायेंगे. एक खेल मैदान में लगभग नौ से दस लाख रुपये खर्च होंगे. पूरे राज्य में लगभग छह अरब 47 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
राज्य के कुल 8053 पंचायतों में कम से एक खेल मैदान मनरेगा से बनाया जाना है. वर्तमान में अभी 82 फीसदी पंचायतों में ही खेल मैदान के लिए जगह उपलब्ध हो पायी है. 2408 पंचायतों में खेल मैदान अभी नहीं चिह्नित किये गए हैं.
इन जिलों में 140 से 300 खेल मैदान बनेंगे
वैशाली में 144, बेगूसराय में 131, भोजपुर में 144, नालंदा में 151, सारण में 214, पश्चिम चंपारण में 208, मुजफ्फरपुर में 261, गोपालगंज में 167, दरभंगा में 229 खेल मैदान बनेंगे. वहीं सीतामढ़ी में 196, पटना में 236, सुपौल में 135, सीवान में 228, सहरसा में 111, कटिहार में 194, पूर्णिया में 194, समस्तीपुर में 293, अररिया में 192, मधेपुरा में 152, औरंगाबाद में 193, गया में 307, रोहतास में 223 खेल मैदानों का निर्माण होगा.
इन जिलों में सौ से कम खेल मैदान चिह्नित
खगड़िया में 53, शिवहर में 25, मुंगेर 52, बक्सर में 92, शेखपुरा में 38, अरवल में 52 और जहानाबाद 79 खेल मैदान चिह्नित हैं.
Also Read: पछुवा हवा के पावर से गिरने लगा तापमान, बिहार के इन 9 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी
नौ जिलों में सौ फीसदी से अधिक खेल मैदान चिह्नित
राज्य के नौ जिलों में पंचायतों की संख्या से अधिक खेल मैदान चिह्नित किये गये हैं. जमुई में 152, नवादा में 183, कैमूर में 147, भागलपुर में 243, किशनगंज में 129, पूर्वी चंपारण में 409, मधुबनी में 401, लखीसराय में 80 और बांका में 194 खेल मैदान चिह्नित किये गये हैं.