22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kane Williamson: कीवी कप्तान केन का कमाल, ऐसा करने वाले बने दुनिया के तीसरे बल्लेबाज

Kane Williamson: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टेस्ट क्रिकेट में 9000 रन पूरे कर लिए हैं. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (ENG vs NZ) के खिलाफ पहले टेस्ट में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की.

Kane Williamson: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में कीवी कप्तान केन विलियम्सन ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए अर्द्धशतक बना लिया है. अपनी इस पारी की बदौलत केन विलियम्सन ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है. हेग्ले ओवल, क्राइस्टचर्च मे चल रहे टेस्ट मैच में तीसरे दिन इंग्लैंड ने 328 रन से आगे खेलते हुए अपने सभी विकेट खोकर 499 रन बनाए. इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने 23 रन पर ही दो विकेट खो दिए. न्यूजीलैंड की पारी को संभालने के लिए भरोसेमंद बल्लेबाज कप्तान केन नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे और रचिन रवींद्र के साथ 50 रन की साझेदारी की. उन्होंने चोट लगने के लगभग 2 महीने के बाद वापसी की है. वापसी के बाद विलियम्सन अपना 103वां क्रिकेट मैच खेल रहे हैं.

विलियम्सन ने अपनी इस पारी में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है. इस पारी में 26वां रन बनाने के साथ ही उन्होंने अपने 9000 टेस्ट रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही वे सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर आ गए हैं. वे पाकिस्तान के यूनिस खान और श्रीलंका के कुमार संगकारा के साथ अपना स्थान साझा कर रहे हैं. उनसे आगे दूसरे स्थान पर ब्रायन लारा (101 मैच) और पहले स्थान पर स्टीव स्मिथ (99 मैच) हैं. हालांकि विलियम्सन पारी के लिहाज से इस सूची में 8वें स्थान पर हैं.  

टेस्ट मैचों में सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले 10 बल्लेबाज

खिलाड़ीदेशमैच पारी
कुमार संगकाराश्रीलंका103172
स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया99174
राहुल द्रविड़भारत104176
ब्रायन लारावेस्टइंडीज101177
रिकी पोंटिंगइंग्लैंड106177
माहेला जयवर्द्धनेश्रीलंका108178
सचिन तेंदुलकरभारत111179
केन विलियम्सनन्यूजीलैंड103182
यूनिस खानपाकिस्तान103184
जैक कैलिसद. अफ्रीका110188

केन के अलावा न्यूजीलैंड के लिए दूसरा सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड रॉस टेलर के नाम है. टेलर ने 112 मैचों में 7863 रन बनाए थे. रॉस टेलर अब संन्यास ले चुके हैं. आपको बता दें कि सर्वाधिक रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर सबसे ऊपर हैं. उन्होंने 200 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की 329 पारियों में 15921 रन बनाए हैं. दूसरे नंबर पर रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 168 मैचों की 287 पारियों में 13378 रन बनाए हैं. तीसरे स्थान पर 166 मैचों में 13289 रन के साथ द. अफ्रीका के जैक कैलिस हैं. चौथे स्थान पर भारत के राहुल द्रविड़ 13288 रन के साथ काबिज हैं, जबकि पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के वर्तमान खिलाड़ी जो रूट हैं. रूट अब तक 150 मैचों की 273 पारियों में 50.81 की औसत से 12754 रन बना चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें