Bihar Weather: बिहार के अधिकांश जिलों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह और शाम के वक्त पछुआ हवाओं ने ठंड बढ़ा दिया है. इसी कड़ी में मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने राज्य के 14 जिलों के लिए घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. अगले चार दिन दिनों तक राज्य में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद भी मौसम विभाग ने जताई है. जिन 14 जिलों के लिए अलर्ट जारी हुआ है उसमें सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, भागलपुर, वैशाली, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर समेत कई जिले शामिल हैं.
बिहार में कहां रहा सबसे कम तापमान
बिहार में ठंड ने लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. कई जिलों में न्यूनतम तापमान 11-12 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. बीते शुक्रवार को रोहतास के डेहरी में न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस साल यह अब तक का न्यूनतम तापमान रहा. मुजफ्फरपुर और पटना में भी ठंड और घने कोहरे से लोग काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं. इसी बीच पटना की हवा पहले से बेहतर हो गई है. राजधानी के कई इलाकों का एक्यूआई लेवल 200 के नीचे आ गया है.
बिहार में कैसा रहेगा चक्रवात फेंगल का असर
मौसम वैज्ञानिक कुमार गौरव के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में आए फंगल तूफान का असर बिहार में नहीं दिखेगा. इसे लेकर मौसम विभाग ने राज्य में कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. बिहार में आने वाले दिनों में मौसम सामान्य रहने का भी अनुमान जाताया गया है. वहीं अगले 96 घंटों के दौरान सुबह और शाम के वक्त 14 जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है.
इसे भी पढ़ें: पटना- मोकामा ग्रीनफील्ड फोर-लेन पर इस दिन से दौड़ेंगी गाड़ियां