प्रतिनिधि, ठाकुरगंगटी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रखंड प्रशासन ने कार्रवाई तेज कर दी है. योजना के तहत सरकार द्वारा प्रदान की गई राशि का उपयोग न करने वाले लाभुकों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की तैयारी हो रही है. पंचायती राज पदाधिकारी दिलान कुमार हांसदा ने शनिवार को इस दिशा में सक्रिय पहल शुरू की. बीपीआरओ ने अमरपुर पंचायत के चार गांवों का दौरा किया और लाभुकों से योजना के क्रियान्वयन की जानकारी ली. दौरे के दौरान यह पाया गया कि कई लाभुकों ने आवंटित राशि का उठाव तो कर लिया, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं किया. श्री हांसदा ने मौके पर पहुंचकर लाभुकों को चिन्हित किया और उन्हें चेतावनी दी कि वे किस्तों में प्राप्त राशि के अनुरूप जल्द से जल्द आवास निर्माण कार्य पूरा करें. उन्होंने कहा कि, योजना के तहत लाभ प्राप्त करने के बाद निर्माण कार्य में देरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने दो दर्जन से अधिक लाभुकों को चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी और सरकारी राशि की वसूली की जायेगी. श्री हांसदा ने सभी पंचायत सचिवों को ऐसे लाभुकों की पहचान करने के निर्देश दिये, जिन्होंने अग्रिम राशि का उपयोग किए बिना कार्य को रोक रखा है. जानकारी के अनुसार, पूरे प्रखंड में 108 आवास योजनाएं लंबित हैं, जिनके लाभुकों ने राशि तो उठा ली है, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं किया. पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे लाभुक, जो आवास योजना में लापरवाही बरत रहे हैं, उन्हें अन्य सरकारी योजनाओं से वंचित किया जाएगा. उन्होंने लाभुकों को आगाह किया कि प्रशासन किसी भी प्रकार की अनियमितता को सख्ती से निपटेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है