बीते गुरुवार की रात घर से शाैच के लिए निकला था फुरण सादा सोनवर्षाराज. बीते गुरुवार की रात से लापता स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहपुर वार्ड 7 महादलित टोला निवासी 55 वर्षीय फुरण सादा का शव शनिवार की दोपहर धोबी पोखर से बरामद हुआ शव बरामद होने की खबर जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी और देखने वाले लोगों की भीड़ जुटने लगी. जिसके बाद परिजनों द्वारा शव को अपने घर ले जाया गया. जहां परिजनों के विलाप से हर आने जाने वाले लोगों की आंखें नम हो जाती थी. घटना की सूचना मिलते ही सोनवर्षाराज थानाध्यक्ष जयशंकर कुमार ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेजकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गये. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर महादलित टोला निवासी फुरण सादा गुरुवार की रात घर से शौच करने के लिए निकला. शौच करने के क्रम में धोबी पोखर में जा गिरा. गुरुवार की रात से परिजनों द्वारा हर जगह खोजबीन की गयी. लेकिन कहीं पता नहीं चला. शनिवार को जब उक्त पोखर में स्थानीय गोताखोर के द्वारा पोखर में जाल डाला गया. तब जाकर शव बरामद हुआ. वहीं शव के पास मृतक की पत्नी दुरो देवी रोती बिलखती बार बार बेहोश हो जाती थी और कहती थी कि आब केकरा लाय के रहबै हो भगवान. जबकि गांव की अन्य महिला परिजनों को शांत करने में जुटी हुई थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है