प्रतिनिधि,जसीडीह : सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ पर रोहिणी नावाडीह रेलवे फाटक के समीप नाले में ट्रेलर के फंस जाने से शनिवार को भीषण जाम लग गया. इससे वाहनों की लंबी कतार लग गयी. करीब छह घंटे तक जाम लगे रहने से देवघर एम्स जाने वाले चिकित्सक, मरीजों समेत राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार, एक ट्रेलर ट्रक (एनएल 01एएफ 2768) रायपुर से लोहा लोड कर भागलपुर की ओर जा रहा था. इसी क्रम में शुक्रवार की देर रात को रोहिणी नावाडीह रेलवे फाटक के पास सड़क किनारे नाले में अचानक चक्का गिरने से फंस गया. इसके बाद चालक व खलासी ने ट्रेलर को निकालने की काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. इससे सड़क पर जाम लग गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इस दौरान करीब छह घंटे तक आवागमन पूरी तरह से बाधित रहा. घंटों तक काफी मशक्कत करने के बाद ट्रेलर को निकाला गया. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही. इधर, जाम की सूचना थाना को दी गयी. सूचना मिलते ही थाना से एसआइ महेंद्र बैठा, रामबचन सिंह, राजेंद्र सिन्कू, दिनेश कुमार राय, एएसआइ लक्ष्मण तुरी व पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जमा को हटाया. हाइलाट्स सत्संग-भिरखीबाद मुख्य पथ पर रोहिणी नावाडीह रेलवे फाटक के समीप का मामला सड़क किनारे नाले में ट्रेलर के फंसने से लगा जाम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है