16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के 12 केंद्रों पर आज होगी चौकीदारी भर्ती लिखित परीक्षा

जिले में रविवार 1 दिसंबर को चौकीदार भर्ती लिखित परीक्षा होगी. परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक जिला के कुल 13 परीक्षा केंद्रों में होगी.

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

जिले में रविवार 1 दिसंबर को चौकीदार भर्ती लिखित परीक्षा होगी. परीक्षा पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक जिला के कुल 13 परीक्षा केंद्रों में होगी. परीक्षा के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ निष्पक्ष, कदाचार मुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन के लिए प्रतिनियुक्त स्टैटिक, गश्ती, उड़नदस्ता, पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग शनिवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई.

सीसीटीवी से होगी निगरानी

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी. इसके अलावे वीडियोग्राफर की प्रतिनियुक्ति भी की जायेगी. परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी. परीक्षार्थियों के प्रवेश के पूर्व प्रत्येक परीक्षार्थियों का फ्रीस्किंग की जायेगी. परीक्षा के दौरान शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण के साथ-साथ निष्पक्ष, कदाचार मुक्त, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन करना प्रशासन की प्राथमिकता है.

नियंत्रण कक्ष खोला गया

एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान ने बताया कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए परीक्षा नियंत्रण कक्ष संचालित रहेगा. जिसका दूरभाष नंबर 0657-2440111/ 7004219058 जारी किया गया है. उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त अधिकारियों को निर्धारित समय से 2 घंटे पूर्व अपने निर्धारित स्थान पर पहुंचे को कहा है. बज्रगृह से परीक्षा केंद्र तक परीक्षा संबंधी कागजातों की निर्वाध एवं समय पर पहुंचे यह सुनिश्चित कराने को कहा है.

परीक्षा के दौरान सतर्क, सजग एवं त्वरित कार्रवाई करे : पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ऋषभ गर्ग ने कहा परीक्षा के दौरान अफवाह की स्थिति न हो इसके लिए प्रतिनियुक्त अधिकारियों को सतर्क, सजग एवं त्वरित कार्रवाई करते हुए नियंत्रण कक्ष तथा वरीय अधिकारियों को सूचित करें. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने कहा परीक्षा केंद्रों एवं उसके आस-पास शांति एवं विधि व्यवस्था के निमित पुलिस बल सदैव भ्रमणशील रहेंगे. प्रत्येक परीक्षा केंद्र में महिला पुलिस की अलग से तैनाती रहेगी. इस मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, भूमि सुधार उप समाहर्ता गौतम कुमार, स्थापना उप समाहर्ता मृत्युंजय कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें