सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित जिला के अन्य अस्पतालों का करेंगे शिलान्यास एवं उदघाटन
पूर्णिया. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय रविवार को श्रीनगर प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित कई अन्य अस्पतालों का शिलान्यास एवं उदघाटन करेंगे. निर्धारित कार्यक्रम के तहत श्री पाण्डेय सड़क मार्ग से एक दिन पूर्व पूर्णिया पहुंचेंगे. उनके कार्यक्रम को लेकर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में शनिवार को बेहद गहमागहमी रही. वहीं जीएमसीएच कैम्पस स्थित सिविल सर्जन कार्यालय में भी स्वास्थ्य मंत्री के कार्यक्रम के तहत शिलान्यास एवं उदघाटन को लेकर तैयारियां तेज रहीं. मिली जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय मुख्य रूप से श्रीनगर प्रखंड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला के अन्य अस्पतालों का शिलान्यास एवं उदघाटन करेंगे. इन अस्पतालों में नवनिर्मित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पूर्णिया, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज, पूर्णिया पूर्व, दिबरा बाजार एवं बडहरा कोठी तथा चार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमौर, डगरुआ, श्रीनगर एवं रुपौली के नाम शामिल हैं. इसके अलावा 13 हेल्थ एंड वेलनेश सेंटर का भी उनके द्वारा शिलान्यास का कार्य किया जाएगा. श्रीनगर प्रखंड से ही उनके द्वारा शिलान्यास तथा उदघाटन के कार्यों का सम्पादन आज दिन के 11 बजे किया जाएगा और वहां से वे सीधे अररिया की ओर प्रस्थान कर जायेंगे. उनके किसी भी तरह के संभावित औचक निरीक्षण को लेकर भी जीएमसीएच प्रशासन सतर्क है.फोटो-30 पूर्णिया 12- मंगल पांडे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है