केंद्र व राज्य सरकार पर डीलर्स के साथ भेदभाव किये जाने का लगाया आरोप – 08 सूत्री मांगों के समर्थन में पटना में होने वाले धरना-प्रदर्शन में शामिल होने की अपील सुपौल. नगर परिषद क्षेत्र के लोहिया नगर वार्ड नंबर 09 स्थित जिला संघ कार्यालय परिसर में शनिवार को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन जिला शाखा की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सियालाल यादव ने की. जबकि बैठक का संचालन जिला मंत्री विनोद शंकर कर्ण ने किया. बैठक में संगठन की मजबूती पर बल दिया गया. वहीं राज्य व केंद्र सरकार पर डीलरों के साथ भेदभाव किये जाने का आरोप लगाया गया. बैठक में गत बैठक की संपुष्टि के बाद 17 दिसंबर 2024 को पटना के गर्दनीबाग में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बिहार प्रदेश के नेतृत्व में 08 सूत्री लंबित मांगों के समर्थन में होने वाले धरना-प्रदर्शन में जिले के सभी जन वितरण विक्रेताओं की शत-प्रतिशत मौजूदगी पर विचार-विमर्श किया गया. आगामी 19 जनवरी 2025 को फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन जिला इकाई के चुनाव में सभी 11 प्रखंड के सचिव, अध्यक्ष सह जिला कार्यसमिति के सदस्य की उपस्थिति प्रतापगंज में होने वाली जिला बैठक में अनिवार्य रूप से होने की बात कही गयी. बैठक में सभी 11 प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेता की स्थानीय समस्या पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि सभी प्रखंडों में जिला बैठक आयोजित की जायेगी. प्रस्तावित बैठक तीसरे रविवार को होगी. जिसमें प्रतापगंज प्रखंड में 25 जनवरी, पिपरा प्रखंड में 25 फरवरी, किशनपुर में 25 मार्च, सुपौल में 25 अप्रैल, सरायगढ़ में 25 मई, राघोपुर में 25 जून, बसंतपुर में 25 जुलाई, छातापुर में 25 अगस्त, त्रिवेणीगंज में 25 सितंबर, निर्मली एवं मरौना में 25 नवंबर एवं 25 दिसंबर को जिला संघ कार्यालय सुपौल में होगी. इसके अलावे 25 अक्टूबर को सभी प्रखंडों की वर्चुअल बैठक आयोजित की जायेगी. बैठक में प्रमुख मांगों में से जन वितरण प्रणाली विक्रेता को प्रति माह 30 हजार रुपये मानदेय अथवा प्रति क्विंटल 300 रुपये मार्जिन मनी देने की मांग की गयी. जन वितरण विक्रेता को पूर्व की भांति अनुकंपा का लाभ मिले एवं मृत जन वितरण विक्रेता के आश्रितों के उम्र की बाध्यता को समाप्त करने, पूर्व की भांति साप्ताहिक छुट्टी एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त अन्य छुट्टियों का लाभ देने एवं एक राष्ट्र एक राशन कार्ड के तर्ज पर संपूर्ण भारत में जन वितरण विक्रेता को मिलने वाले कमीशन एवं मानदेय अथवा अन्य लाभ को पूरे राष्ट्र पर एक समान लागू करने की मांग की गयी. बैठक में सुखदेव यादव, ललितेश्वर पांडेय, मो रफीक आलम, महेंद्र यादव, हरिशचंद्र झा, जगदेव प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार मंडल, रामबाबू, राजवंधन सिंह, लाल बहादुर शर्मा, जितेंद्र झा, चंद्रमणि चौधरी, दिनेश्वर झा, बुचाय यादव, सुरेश सिंह, मो कलीम उद्दीन, तारकेश्वर प्रसाद, रंजना कुमारी, लखन मंडल, जागेश्वर सिंह, उमेश कुमार जायसवाल, शंकर महरान, लक्ष्मी नारायण जायसवाल, दिनेश कुमार, उपेंद्र नारायण सिंह, गुणदेश्वरी मेहता, बद्री नारायण मंडल सहित जिले भर के दर्जनों जन वितरण विक्रेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है