पूर्णिया. जिले के बायसी प्रखंड स्थित डंगराहा घाट में आयोजित जामिया दारुस्सलाम मदरसा मैदान के भव्य जलसा कार्यक्रम में सांसद पप्पू यादव ने शिरकत की और अपने संबोधन में अमन, तरक्की और भाईचारे को बढ़ाने का संदेश दिया. यह जलसा कार्यक्रम शिक्षा, सामाजिक सद्भाव और सामुदायिक एकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. कार्यक्रम में मदरसा के शिक्षकों और छात्रों से मुलाकात कर सांसद पप्पू यादव ने उनकी कठिन मेहनत और समर्पण की सराहना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मक बदलाव आते हैं और युवाओं को शिक्षा के प्रति प्रेरित किया जाता है. सांसद पप्पू यादव ने कहा, “हमारा उद्देश्य समाज में भाईचारे और एकता की भावना को बढ़ाना है. जब हम मिलकर काम करते हैं, तो कोई भी मुश्किल हमारे लिए बड़ी नहीं होती. इस मदरसे के शिक्षक और छात्र समाज को नई दिशा देने का काम कर रहे हैं, और मैं यहां आकर गर्व महसूस कर रहा हूं.इस अवसर पर उन्होंने अल्लाह से दुआ की कि यह मदरसा और इसके छात्र इसी तरह तरक्की की ओर बढ़ते रहें और समाज में शांति और सद्भाव की भावना बनी रहे.कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़ी महत्वपूर्ण हस्तियों और स्थानीय लोगों ने भी भाग लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया. सांसद के साथ सांसद प्रवक्ता राजेश यादव, रामनिवास चौधरी पप्पू यादव मुखिया, मंटू यादव, बबलू भगत आदि मौजूद थे. फोटो. 30 पूर्णिया 14- कार्यक्रम को संबोधित करते सांसद पप्पू यादव.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है