गया.सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने शराब के नशे में धक्का मार कर ऑटो में सवार दंपती सहित कई लोगों को घायल कर देने के मामले में डेल्हा थाना क्षेत्र के बैरागी मुहल्ले के रहनेवाले अमित कुमार व मगध विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के शेखवारा गांव के रहनेवाले प्रदीप प्रसाद को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया. यह जानकारी शनिवार को सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि देर रात फतेहपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के रहनेवाले मोहम्मद आमिर सिद्दीकी अपने पिता मोहम्म्द सफदर व मां मुन्नी खातून के साथ शादी का कार्ड देकर इ-रिक्शा से गया शहर के गेवालबिगहा लौट रहे थे. इसी दौरान नाजरथ स्कूल के पास विपरीत दिशा से आ रहे एक ऑटो चालक ने उनके इ-रिक्शा में धक्का मार दिया. इस सड़क हादसे में उनके पिता मोहम्मद सफदर का दाहिना पैर तीन-चार जगहों पर टूट गया. उनकी मां मुन्नी खातून को सिर व गर्दन में गंभीर चोट लगी. वहीं, धक्का मारनेवाला ड्राइवर शराब के इतने नशे में था कि वह उठ पा नहीं रहा था. डायल 112 की पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर रामपुर थाने की पुलिस को सौंप दिया. वहां से शराब पीने से संबंधित जांच करा कर सिविल लाइंस थाने में लगा गया और पीड़ित मोहम्मद आमिर सिद्दीकी के बयान पर गिरफ्तार अमित कुमार व प्रदीप प्रसाद के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है