नहीं मिली दूसरी व तीसरी किस्त, लाभुकों के अबुआ आवास अधूरे प्रतिनिधि, पोड़ैयाहाट प्रखंड में अबुआ आवास योजना के अंतर्गत लाभुकों के घरों का निर्माण आधे-अधूरे रूप में ही रुक गया है. योजना के तहत दिये जाने वाले लाभों में राशि की कमी के कारण कई लाभुक अपने घरों का निर्माण पूरा नहीं कर पाए हैं. 4 महीनों में भी घरों के निर्माण कार्य में कोई खास प्रगति नहीं हो पाई है, क्योंकि लाभुक अब तक दूसरी और तीसरी किस्त के भुगतान का इंतजार कर रहे हैं. चुनाव आचार संहिता का हवाला देकर मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया. इसके परिणामस्वरूप, पूरे प्रखंड में स्वीकृत 4000 से अधिक आवासों में से केवल 15 घर ही पूरे हो पाये हैं. ग्रामीणों का कहना है कि कई लाभुकों ने अपना पुराना घर तक तोड़कर, निर्माण कार्य में अपनी पूरी पूंजी लगा दी, लेकिन अब तक आवास के लिए निर्धारित पूरी राशि का भुगतान नहीं हुआ है, जिससे उन्हें बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि इस स्थिति ने उनकी जीवनशैली पर बुरा असर डाला है, क्योंकि बिना पूर्ण आवास के रहने में बहुत परेशानी हो रही है. इस बारे में प्रखंड समन्वयक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही लाभुकों के खातों में बाकी की राशि भेजी जाएगी, ताकि वे अपना घर पूरा कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है