15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अग्नि पीड़ितों से मिले पीएचईडी मंत्री, प्रदान किया चेक

चेक वितरण के दौरान उनके साथ राजस्व कर्मचारी धनंजय पासवान सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे

बलुआ बाजार. छातापुर के विधायक सह पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह बबलू ने शनिवार की दोपहर क्षेत्र भ्रमण के दौरान ठूठी पंचायत स्थित चैनपुर वार्ड नंबर 03 पहुंचे. जहां उन्होंने तीन अग्नि पीड़ित परिवार सुजानी देवी, ऊषा देवी व मानो देवी को सरकार द्वारा दी जाने वाली आर्थिक राशि रूप में 12 हजार रुपये का चेक दिया. चेक वितरण के दौरान उनके साथ राजस्व कर्मचारी धनंजय पासवान सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे. मालूम हो कि विगत कुछ दिन पूर्व चैनपुर वार्ड नंबर तीन में आग लगने के कारण 06 घर जलकर राख हो गया था. जहां सूचना के उपरांत पीएचडी मंत्री श्री सिंह पीड़ित परिवार से मिलकर जायजा लिया और तीन पीड़िता को चेक प्रदान किया. जबकि अन्य तीन अग्नि पीड़िता को छातापुर सीओ राकेश कुमार को चेक प्रदान करने के लिए निर्देशित किया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मनोज राय, पूर्व मुखिया क्रांति झा, भाजपा मंडल महामंत्री मुन्ना साह, प्रभात मिश्र, समाजसेवी रमैया झा, अशोक मुखिया, रंजीत मिश्रा, शिवशंकर, बोआ मेहता, गौरी भगत, भाजपा कार्यकर्ता सुशील कर्ण, सूरज चंद्र पप्पू, भोगानंद साह, राजेश ठाकुर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें