जमालपुर. जमालपुर के ओएचई सह पीएचआइ डिपो में शनिवार को तकनीकी और सुरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता ट्रेक्शन डिस्ट्रीब्यूशन (टीआरडी) के असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर संतोष कुमार ने की. सेमिनार का मुख्य उद्देश्य निर्वाण विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करना था, ताकि रेलगाड़ियाें का सुचारू और सुरक्षित संचालन हो सके. बताया गया कि सुरक्षा और परिचालक दक्षता बढ़ाने के निरंतर प्रयास में मालदा डिवीजन ने ओवरहेड उपकरण सा बिजली आपूर्ति स्थापना डिपो में भी सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें 25 केवी ओएचई और 132/25 केवी ट्रेक्शन सब स्टेशन स्थिति के तहत सुरक्षा कार्य और रखरखाव प्रथा पर ध्यान केंद्रित किया गया. जिसमें क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रतिष्ठानों के रखरखाव के लिए तकनीकी ज्ञान बढ़ाने पर जोर दिया गया. सेमिनार में कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही. कर्मचारियों ने परिसंपत्ति रखरखाव समस्या निवारण और उच्च वोल्टेज उपकरणों को संभालते समय सुरक्षित कार्य स्थिति को सुनिश्चित करने पर व्यापक चर्चा की गयी. व्यावहारिक सत्र में असिस्टेंट इलेक्ट्रिकल इंजीनियर ने अन्य वरिष्ठ पर्यवेक्षकों के साथ मिलकर सुरक्षा और तकनीकी उत्कृष्ट की संस्कृति को बढ़ावा देने पर जोर दिया. साथ ही कर्मचारियों से सेमिनार से प्राप्त ज्ञान को अपने दैनिक कार्यों में एकीकृत करने का आग्रह किया, ताकि सुरक्षा प्रोटोकॉल को बनाए रखते हुए रेलवे का निर्बाध संचालन सुनिश्चित हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है