प्रतापपुर. प्रतापपुर-सतबहिनी मुख्य पथ रबदा गांव के पास शुक्रवार शाम में चारपहिया वाहन के धक्का से पति-पत्नी घायल हो गये. घायल बभने गांव निवासी महेंद्र साव व उसकी पत्नी संतोषी देवी शामिल हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया गया. परिजनो ने बताया कि दोनों पति-पत्नी गुरिया में ठेला लगा कर गुपचुप और चार्ट बेचते है. घर लौटने के दौरान रबदा गांव में विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने दोनों को अपनी चपेट में ले लिया. धक्का मारने के बाद चालक वाहन लेकर फरार हो गया.
नाबालिग लड़की का अपहरण करने का आरोप
लावालौंग. थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में नाबालिग के पिता ने होशिर गांव निवासी सोनू के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है. उन्होंने बताया कि उनकी पुत्री शौच के लिए सहेली के साथ घर से बाहर गयी थी. जहां पूर्व से घात लगाये सोनू, उसके भाई व चार अन्य लोगों ने उसका अपहरण कर लिया. विरोध करने पर सहेलियों को धकेल दिया. सहेलियों ने इसकी जानकारी मुझे दी. खोजबीन करने के बाद पता चला कि पुत्री को लेकर कोलकाता चला गया है. वहां जाने पर सोनू ने अपने साथियों के साथ मिल कर मुझ पर हमला कर दिया. जिसके बाद वापस लौट कर थाना में आवेदन दिया. वहीं दूसरी ओर पुलिस नाबालिग की बरामदगी व युवक को गिरफ्तार के लिए अभियान चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है