-5- प्रतिनिधि, जोकीहाट हाइवे 327 ई पर जोकीहाट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रानी चौक के निकट शनिवार की सुबह एक पिकअप वैन से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की. विदेशी शराब केला व केले के पत्ते में छिपाकर बंगाल से लायी जा रही थी ताकि पुलिस को पता न चले. जब्त शराब अलग अलग ब्रांडों में कुल 833.400 लीटर है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि इनपुट मिली थी कि बंगाल से उजला पिकअप वाहन संख्या बीआर 31 जीबी 8635 है. जो बंगाल से विदेशी शराब लेकर हाइवे के रास्ते आ रही है. थानाध्यक्ष ने सब इंसपेक्टर अनिल यादव, सिपाही रंजीत कुमार राम, नीरज कुमार, आशीष कुमार को रानी चौक पर वाहन तलाशी के लिए भेज दिया. जैसे ही उजले रंग का वाहन रानी चौक पहुंचा. पुलिस को देखकर चालक पिकअप छोड़कर भागने लगा. जवानों ने खदेड़ कर चालक को पकड़ लिया. हिरासत में लिये चालक का नाम रणधीर कुमार, पिता लखेंद्र महतो, ग्राम भानपुर, बैरवा वार्ड संख्या दो ,थाना गरौल, जिला वैशाली है. वाहन की तलाशी ली गई तो केले के नीचे विदेशी शराब छिपाकर रखा गया था. विभिन्न ब्रांड के विदेशी शराब 833. 400 लीटर शराब पाया गया. जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा व पुलिस अधिकारियों द्वारा लगातार बंगाल से विदेशी शराब की जब्ती व तस्करों के खिलाफ कार्रवाई से हड़कंप मचा है. पुलिस मामले की फारवर्ड व बैकवर्ड लिंकेज की पता करने में जुटी है. मौके पर अपर थानाध्यक्ष श्रवण कुमार, पुअनि अनिल यादव, लक्ष्मण पासवान, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे. जिले में सबसे अधिक शराब व नशीला पदार्थ पिछले कुछ महीने में जोकीहाट पुलिस ने जब्त किया है. ———— एसपी ने किया पलासी थाना का निरीक्षण 6-प्रतिनिधि, पलासी पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने शनिवार को पलासी थाना का निरीक्षण किया. वहीं पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. पलासी थाना में जनता दरबार के संबंध में सीओ सुशील कांत सिंह से आवश्यक जानकारी ली. इस क्रम में एसपी ने जनता दरबार से संबंधित पंजी का भी अवलोकन किया. साथ ही पंजी को अद्यतन रखने की बात कही. तत्पश्चात एसपी ने थाना में विभिन्न भवनों का अवलोकन करते हुए साफ-सफाई का भी जायजा लिया. वहीं उन्होंने थानाध्यक्ष को थाना की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है. साथ ही थाना परिसर में जर्जर स्थिति में विभिन्न गाड़ियों के संबंध में भी जानकारी ली. इस क्रम में एसपी ने सीसीटीएनएस कक्ष का भी जायजा लिये. साथ हीं कंप्यूटर ऑपरेटर जफर इरानी से भी पुछताछ की. साथ ही कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया. इस दौरान एसपी अमित रंजन ने उपस्थिति गुंडा पंजी, गुंडा, सीडी पार्ट वन, अपराध पंजी, सहित अन्य पंजियों का अवलोकन करते हुए थानाध्यक्ष को कई आवश्यक निर्देश दिये. वही वारंटियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया है. मौके पर पुअनि मनोज कुमार,विजय कुमार,अमरनाथ राय, बिजेंद्र कुमार शर्मा, रामअवतार राम, सअनि अमित राज,सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है