भंडरिया-टेहरी मुख्य मार्ग पर बाड़ी खजुरी स्थित कैथोलिक आश्रम के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार बड़गड़ थाना अंतर्गत सालो गांव निवासी यीशु दास लकड़ा का 30 वर्षीय पुत्र संजीवन लकड़ा अपने एक अन्य साथी के साथ शुक्रवार को शाम लगभग 6.30 बजे किसी काम से बाइक से परसवार की तरफ जा रहा था. इस बीच उसकी बाइक विपरीत दिशा से आ रहे थ्रेशर लगे ट्रैक्टर से जा टकरायी. इससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना का कारण ट्रैक्टर के बायीं तरफ की फ्रंट साइड लाइट नहीं जलना बताया गया. थाना प्रभारी दीपक कुमार मौर्य ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. बड़गड़ प्रभारी दीपक कुमार मौर्य के नेतृत्व में घटना की सूचना पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंच दोनों को घायलावस्था में भंडरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. वहां डाक्टरों ने संजीवन लकड़ा को मृत घोषित कर दिया. वहीं रामानुजगंज क्षेत्र के धनपुरही का रहनेवाला घायल युवक इंद्रासन टोप्पो की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया. ट्रैक्टर बरकोल निवासी राजू प्रसाद का : थाना प्रभारी दीपक कुमार मौर्य ने बताया कि घटना की जांच में पता चला कि दुर्घटना में शामिल ट्रैक्टर बरकोल निवासी राजू प्रसाद का है. जिसे ट्रैक्टर चालक सह मालिक ने घटनास्थल से भगाकर कहीं छुपा दिया है. शनिवार की सुबह जब पुलिस बल ट्रैक्टर की बरामदगी के लिए बरकोल गांव स्थित राजू प्रसाद के घर पहुंचा, तो वहां ट्रैक्टर नहीं था. इधर दुर्घटना में मृत संजीवन लकड़ा की मौत से सालो गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है. मृतक अपने पीछे पत्नी सहित दस वर्षीय अनुकृति लकड़ा व पांच वर्षीय आयुषी लकड़ा को छोड़ गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है